Shikhar Dhawan Second marriage: दूसरी शादी कर रहा टीम इंडिया का यह धाकड़ बल्लेबाज, पहली पत्नी से ले चुका हैं तलाक

By
On:

Shikhar Dhawan Second marriage: दूसरी शादी कर रहा टीम इंडिया का यह धाकड़ बल्लेबाज, पहली पत्नी से ले चुका हैं तलाकShikhar Dhawan Second marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपन बल्लेबाज शिखर धवन जल्द ही दूसरी शादी कर सकते है। उन्होंने खुद इसके बारे में मीडिया से खुलकर बात की है। बता दें कि 2014 में शिखर धवन की शादी हो चुकी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन नागरिक आयशा मुखर्जी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।

मुझे फील्ड का अंदाजा नहीं था

इंटरव्यू के दौरान धवन ने दूसरी शादी को लेकर भी अपनी राय दी। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के बीच 6 साल तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई। शादी टूटने पर शिखर धवन ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी शादी टूटने का मुद्दा अभी कोर्ट में है। मैं मानता हूं मेरी गलती रही है। शादी नहीं चल पाई इस में मैं फेल हुआ। मैं फेल इसलिए हुआ क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था।’

मामला सुलझते ही करनी होगी शादी (Shikhar Dhawan Second marriage)

Shikhar Dhawan Second marriage: शिखर धवन ने आगे कहा, ‘मेरे शादी का मामला अभी कोर्ट में है लेकिन इसके बाद, जब यह सुलझेगा और मुझे शादी करनी होगी कि उस वक्त मैं अब अधिक समझदार होउंगा। जब मुझे दूसरी शादी करनी होगी तो मैं अब अधिक समझदार रहूंगा जिससे कि मैं हर तरह की संभावनाओं से परिचित रहूंगा’

मैं इसे अपनी गलती मानता हूं

धवन ने पहली शादी को लेकर कहा, ‘मेरे लिए पहली शादी एक बाउंसर की तरह रहा, जो मेरे सर पर जा लगी और चारों खाने चित कर गई। हालांकि इसे मैं अपनी गलती मानता हूं। गलती इंसान से ही होती है और वही इसे सुधारने काम भी करता है।’

For Feedback - feedback@example.com

Related News