Sher ka video: सामने पड़ा था मेहनत से किया शिकार, इसी बीच आपस में ही उलझ गए शिकारी शेर, इत्मीनान से उठकर चलता बना भैंसा

 

Sher ka video: सामने पड़ा था मेहनत से किया शिकार, इसी बीच आपस में ही उलझ गए शिकारी शेर, इत्मीनान से उठकर चलता बना भैंसा

Sher ka video: एकता में ही शक्ति (power in unity) होती है। इस बात पर शायद ही किसी को कोई शक सुबहा हो। वैसे यह बात केवल इंसानों पर ही नहीं बल्कि जानवरों तक पर भी लागू होती है। यदि जानवरों में भी एकता नहीं हो तो उन्हें खुद का पेट भरने के भी लाले पड़ सकते हैं। इसी बात को साबित करता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल (shikar ka viral video) हो रहा है।

सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्ड लाइफ के एक से बढ़ कर एक वीडियोज (Wildlife Viral Video) आते रहते हैं। इसमें कुछ जहां रोंगटे खड़े कर देते हैं तो कुछ सीख भी देते हैं। कुछ समय पहले एक वीडियो आया था जिसमें दो हिरण आपस में लड़ते रहते हैं। उसी बीच एक शेर आता हैं और बड़ी आसानी से उनमें से एक का शिकार कर लेता है। अब इसी से कुछ मिलता जुलता एक और वीडियो आया है। इसमें एक अच्छी बात यह है कि यह वीडियो एक बड़ी सीख तो देता (video gives a big lesson) ही है, साथ ही उस जंगली भैंसे की जान भी बच जाती है जिसकी मौत बिलकुल उसके सामने खड़ी थी।

वाइल्ड लाइफ के वीडियो में हम अक्सर देखते हैं कि शेर जैसे शिकारी प्राणी अकेले होने पर हिरण जैसे छोटे और कम ताकतवर प्राणियों का शिकार करते हैं। लेकिन, यदि वे झुंड में हो तो फिर जंगली भैंसे जैसे ताकतवर और बड़े प्राणी का शिकार भी (wild buffalo hunting) कर डालते हैं। इस वायरल हो रहे वीडियो में भी 5 शेर और शेरनियों ने एक जंगली भैंस का लगभग शिकार कर लिया था।

शेरों के झुंड (flock of lions) के द्वारा भैंसे को पूरी तरह काबू में करके असहाय किया जा चुका है। उसे जमीन पर गिराया जा चुका था। चंद पलों बाद ही उसकी जान जाने वाली थी और शेरों की पार्टी शुरू होने वाली थी। इसी बीच दो शेर आपस में लड़ बैठते हैं। इनके बीच लड़ाई होती देख कर भैंसे का काम तमाम करने में जुटे अन्य शेर भी उनके बीच हस्तक्षेप करने आ जाते हैं। कुल मिलाकर जमीन पर पड़े शिकार पर किसी का भी ध्यान नहीं होता। दूसरी ओर यह शेर आपस में लड़ते-भिड़ते हुए मेहनत से किए शिकार को छोड़कर दूर जाने लगते हैं।

इधर यह स्थिति देखकर मौत के मुंह में लगभग पहुंच चुका भैंसा इसे अपने लिए गोल्डन चांस मानता है। उसमें एक बार फिर अपनी जान बचने की उम्मीद जागती है। वह दोबारा पूरी ताकत जुटाकर खड़ा होता है और उठकर वहां से निकल लेता है। आखिरकार उसकी जान बच जाती है और वह वापस अपने साथियों के बीच पहुंच जाता है।

इस वीडियो को ट्विटर पर Oddly Terrifying अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। बड़ी तादाद में यूजर्स ने इसे लाइक और रिट्विट भी किया है। यूजर्स द्वारा इस वीडियो पर कमेंट्स भी किए जा रहे हैं। इन सबका लब्बोलुवाब यही है कि बगैर एकता के कुछ भी संभव नहीं है। यदि उन शेरों में भी एकता, भाईचारा, अपनत्व और आपस में मिल बांट कर खाने की भावना होती तो सामने पड़े शिकार को इस तरह बिना किसी संघर्ष के आराम से उठकर जाने का मौका नहीं मिलता।

यहां देखें वीडियो…

https://twitter.com/OTerrifying/status/1582707125863665665

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News