Shehnaaz Gill New Look: इंटरनेट सेंसेशन बनीं पंजाबी कुड़ी शहनाज गिल, देसी नहीं बोल्ड अंदाज से किया फैंस को घायल, तस्वीरें वायरल
Shehnaaz Gill New Look: खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बताने वाली शहनाज गिल आजकल सोशल मीडियो पर काफी ट्रेंड कर रही है। एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बेहद कूल और प्लीजेंट लुक में नजर आईं है। ट्रेंडी पिंक ड्रेस पहन एक्ट्रेस ने ऐसी अदाएं दिखाई है, जिसे देख लोग सुध-बुध खो बैठें है। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से सुर्खियां बटोरने वाली शहनाज़ ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में, दिवा फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में अपनी परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियां बटोर रही है। कभी देसी अंदाज में नजर आने वाली शहनाज इस फिल्म में अपने बोल्ड और सेक्सी लुक से होश उड़ा रही हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने इस देसी से सेक्सी ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की है।
Shehnaaz Gill New Look: इंटरनेट सेंसेशन बनीं पंजाबी कुड़ी शहनाज गिल, देसी नहीं बोल्ड अंदाज से किया फैंस को घायल, तस्वीरें वायरल
पंजाबी कुड़ी से सेक्सी दिवा बनने पर शहनाज क्या बोलीं?
न्यूज 18 के साथ हाल ही में बातचीत में, शहनाज़ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत के बाद अपने बदले हुए लुक और पर्सनैलिटी के बारे में बात की, साथ ही अपनी हालिया फिल्म, थैंक यू फॉर कमिंग के बारे में भी बताया। दरअसल शहनाज़ ने अपने बदले हुए फैशन लुक से काफी ध्यान खींचा है, जिसमें बोल्ड और रिस्क आउटफिट शामिल हैं। उसी पर बात करते हुए शहनाज गिल ने कहा, “लोगों के मन में मेरी एक खास इमेज है कि मैं एक खास तरह के कपड़े पहनती हूं। जब से मैं टूटी हूं, वे सदमे में हैं। उन्हें मेरे इस वर्जन का आदी होने में टाइम लगेगा। एक्स्पेक्ट करने में समय लगता है। उन्हें यह समझने में थोड़ा समय लग सकता है कि मैं सिर्फ देसी दिखने के अलावा भी कुछ कर सकती हूं।”
जहां शहनाज के बदले लुक को कुछ फैंस ने स्वीकार कर लिया है तो कुछ उन्हें ट्रोल भी करते हैं। वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि वे ट्रोलिंग के बावजूद वह हर कमेंट पढ़ती हैं। शहनाज ने कहा, “मेरे लिए यह जानना जरूरी है कि मेरे बारे में हर किसी की राय क्या है। मैं जानना चाहती हूं कि दुनिया मेरे बारे में क्या सोचती है और वे मुझे कैसे समझते हैं।इसलिए, मैं अपने सोशल मीडिया पर हर कमेंट पढ़ती हूं। यह मुझे प्रभावित नहीं करता लेकिन मुझे बहुत कुछ सिखाता है।’
इससे मुझे उनकी निगेटिविटी को और बढ़ाने के बारे में विचार लाने में मदद मिलती है। मुझे लोग जो कहते हैं उसके उल्टा काम करना पसंद है। मुझे रिस्क लेना पसंद है। अगर कोई रिस्क नहीं है, तो कोई मज़ा नहीं है। मैं चाहती हूं कि मेरी लाइफ दिलचस्प और रहस्य से भरी हो। जब भी मैं किसी को यह कहते हुए देखती हूं कि उन्हें मेरी कोई बात पसंद नहीं है, तो मैं बिल्कुल वैसा ही करना चाहती हूं।’
Shehnaaz Gill New Look: इंटरनेट सेंसेशन बनीं पंजाबी कुड़ी शहनाज गिल, देसी नहीं बोल्ड अंदाज से किया फैंस को घायल, तस्वीरें वायरल
कपड़ों के बेस पर कैरेक्टर जज ना करें लोग
शहनाज़ ने अपने बदले हुए रूप और अवतार पर हुई आलोचनाओं के बारे में बात की, और मेंशन किया कि कैसे किसी के कपड़े उनके कैरेक्टर को आंकने का फैक्टर नहीं होने चाहिए। शहनाज ने कहा, “मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि भले ही वे छोटे कपड़े पहनते हों, लेकिन अगर वे खुद को सुंदर ढंग से पहन सकते हैं तो उन्हें शर्मिंदा या शर्मिंदा महसूस नहीं करना चाहिए। जो बात मायने रखती है वह है अपनी इनोसेंस बरकरार रखना। लोगों की धारणा है कि सूट पहनने वाली महिला का कैरेर्टर अच्छा होता है। लेकिन कपड़े हमारे चरित्र को आंकने या परखने का पैमाना नहीं होने चाहिए।”
‘पंजाब की कटरीना’ की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वह अक्सर ही ऐसा कुछ कर देती हैं कि सभी का दिल छू लेती हैं। लोगों के साथ-साथ वह दिन-ब-दिन मीडिया और फोटोग्राफर्स की भी फेवरेट बनती जा रही हैं। ऐसे में ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम करने के बाद शहनाज जल्द ही दूसरी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। जब से यह रिलीज हुआ है, तभी से लोग फिल्म में शहनाज गिल के अल्ट्रा-ग्लैमरस लुक की तारीफ कर रहे हैं।