Shauchalay Yojana Registration 2024 : भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य गांवों को खुले में शौच से मुक्त करना है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन वाले बीपीएल परिवारों को शौचालय बनाने के लिए ₹12000 की राशि उपलब्ध करवाई जाती है।
अब आपके मन में आएगा कि शौचालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या होगी? डॉक्यूमेंट क्या लगेगी? योग्यता क्या होगी? अगर आप इन सब के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें –
Shauchalay Yojana 2024 kya hai
यह योजना नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई हैं। जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों को सरकार ₹12000 की राशि शौचालय बनाने के लिए उपलब्ध करवाती है ताकि लोग घर में शौचालय बना सकें।
जैसा कि आप लोगों को मालूम है ग्रामीण क्षेत्र में आज के समय कैसे घर हैं। लोग शौच करने के लिए बाहर जाते हैं। जिससे वातावरण प्रदूषित हो जाता हैं। इन सभी चीजों को रोकने के लिए ही सरकार ने यह योजना शुरू की है।
शौचालय के लिए मिलने सहायता राशि
जिन परिवारों के घर में शौचालय नहीं है और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं, उनको सरकार ₹12000 की राशि शौचालय बनाने के लिए देगी। यह राशि दो किस्तों में उन्हें मिलेगी। प्रत्येक किस्त में ₹6000 उन्हें दिए जाएंगे।
- यह भी पढ़ें : Increase In MSP 2024-25 : खरीफ फसलों के एमएसपी में भारी बढ़ोतरी, अब इन दामों पर होगी खरीदी
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता मानदंड
शौचालय योजना के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं:
⇒ भारतीय नागरिक होना चाहिए।
⇒ घर में शौचालय नहीं होना चाहिए।
⇒ बीपीएल कैटेगरी में आने वाले लोगों को शौचालय योजना का लाभ मिलेगा।
- यह भी पढ़ें : Ladli Bahna Yojana E KYC : घर बैठे करे ई-केवाईसी, नहीं तो नहीं मिलेगी लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त
आवश्यक दस्तावेज
शौचालय योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय निम्नलिखित डॉक्यूमेंट देने होंगे-
Ο आधार कार्ड
Ο बीपीएल राशन कार्ड
Ο जाति प्रमाण पत्र
Ο निवास प्रमाण पत्र
Ο आय प्रमाण पत्र
Ο वोटर आईडी कार्ड
Ο बैंक पासबुक की प्रति
Ο पासपोर्ट साइज फोटो
Ο मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- यह भी पढ़ें : Summer Soloists 2024 : कल होगा सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात, समर सोलिस्टस और स्ट्राबेरी मून एक साथ
शौचालय योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया
⊃ स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/ पर आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
⊃ यहां पर आपको Citizen Corner में जाकर IHHL के लिए आवेदन फ़ॉर्म” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
⊃ अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Citizen Registration विकल्प सिलेक्ट करेंगे।
⊃ अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जहां पर खुशी गई जानकारी का विवरण देना है और सबमिट कर देना है।
⊃ आपको अब यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
⊃ इसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
⊃ अपने आप पर जाएगा जहां पर आपको न्यू एप्लीकेशन का ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरना हैं।
⊃ फिर आप सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर देंगे
⊃ अंत में, सबमिट करें।
- यह भी पढ़ें : Swara Bhaskar Controversy : स्वरा भास्कर विवाद में सोनू त्यागी की एंट्री, बोले- ‘आई एम प्राउड टू बी वेजिटेरियन’
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com