shatir chor girftar : चलती ट्रेन से 30 लाख रुपये नकद चुराने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, खर्च भी नहीं कर पाए थे रुपये

▪️ मंगेश यादव, इटारसी
Itarsi breaking news : मध्यप्रदेश में जीआरपी ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जीआरपी इटारसी ने चलती ट्रेन से एक यात्री के 30 लाख रुपए नगद चुराने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 65 हजार रुपये कीमत की मोटर साइकल व अन्य सामान भी जब्त किया गया है। आरोपियों ने करीब एक सप्ताह पहले हावड़ा मेल में यह बड़ी चोरी की थी।

बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी इटारसी थाना प्रभारी बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया ने बताया कि विगत 14 अक्टूबर 2022 को फरियादिया रवीना कोरी निवासी जबलपुर मुंबई जा रही थी। वे अपने सेठ जिनका खिलौने और इलेक्ट्रिक सामान के बड़े स्तर पर विक्रय का व्यवसाय है का पेमेंट करने जा रही थी। उनके पास 30 लाख रुपए एवं अन्य सामान था। वे ट्रेन नंबर 12321 हावड़ा मेल से नीले रंग के पिट्टू बैग में पैसे रख कर रवाना हुई थीं। पूर्व मे भी फरियादिया भुगतान करने के लिए मुंबई कई बार जा चुकी है।

फरियादिया हावड़ा मेल के स्लीपर कोच एस-4 से जबलपुर से मुंबई जा रही थी। ट्रेन के जबलपुर स्टेशन से चलने के बाद इटारसी तक फरियादिया जागती रही। उसके बाद उसकी नींद लग गई। जब फरियादिया की नींद हरदा स्टेशन पर खुली तो देखा कि उसका पि_ू बैग, जो उसके सिर के पास रखा था, वह नहीं था। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना जीआरपी इटारसी में धारा 379 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना लिया गया।

विवेचना के दौरान फरियादिया के सेठ की दुकान करमचंद मार्केट से लेकर घटनास्थल तक लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। अवलोकन पर दो संदिग्ध मोटर साइकिल से फरियादिया का पीछा उसके सेठ की दुकान से ही करते दिखे। पूर्व में भी संदिग्ध फरियादिया का लगातार पीछा करते हुये पाये गए। इस बात की जानकारी आरोपियों को पूर्व से थी। संदिग्धों की बहुत बड़ी गैंग हैं, जिसमें उक्त दो संदिग्ध घटना को घटित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगातार पीछा कर रहे थे। वे फरियादिया के एक-एक मूवमेंट पर नजर बनाए रखे थे।

आरोपियों के संबंध में सुराग मिलने पर विवेचना में लगे थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया को उनकी टीम के साथ तत्काल जबलपुर मुखबिर की सूचना पर रवाना किया गया। जबलपुर मे ज्ञात हुआ की संदिग्धों के कई आपराधिक रिकॉर्ड थाना बेलबाग में है। बिना विलंब किए टीम ने दोनों आरोपियों अनुज गुप्ता उर्फ मेवा पिता दिलीप गुप्ता (25) निवासी घमापुर चौक कंजर मोहल्ला नर्मदा मंदिर के सामने थाना बेलबाग जिला जबलपुर और आनंद कुमार अहिरवार पिता रेवाराम (25) निवासी सरकारी कुआं महाराणा प्रताप चौक थाना हनुमानताल जबलपुर को उनके घर से पकड़ कर पूछताछ की।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। जिनकी निशानदेही पर उनके घर से आलमारी में रखे चोरी किए माल के पृथक-पृथक 15-15 लाख रुपए कुल 30 लाख रुपए नगद, हेड फोन, चार्जर, फरियादिया का नीले रंग का छोटा पर्स, कपडे एवं बड़ा बैग एवं अन्य सामान बरामद किया गया। दोनों आरोपियों ने आपस में 15-15 लाख रुपए बांट लिए थे। इटारसी जीआरपी की त्वरित कार्यवाही से बड़ी मात्रा में चोरी गया नगद रुपया खर्च करने के पूर्व ही पकड़ लिया गया।

आरोपियों द्वारा जिस मोटर साइकिल से फरियादिया का लगातार पीछा किया जा रहा था और इस बहुत बड़ी घटना को अंजाम देने में उपयोग किया गया उक्त मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया। इस प्रकार लगभग 30 लाख 65 हजार रुपए का मसरूका एवं 2 अति गंभीर आदतन अपराधियों को जीआरपी इटारसी पुलिस को पकड़ने एवं बहुत बड़े मामले का खुलासा करने में सफलता मिली है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पूर्व से 10-10 अन्य मामले भी पंजीबद्ध हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने निरीक्षक बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया, एसआई आरएस बकोरिया, एएसआई श्रीलाल पडरिया, ओपी गढ़वाल, जगन्नाथ सिंह, नंदकिशोर ठाकुर, हेड कांस्टेबल कृष्णकुमार यादव, सुरेश, तुलसीराम, निरंजन, कांस्टेबल विजय बाँके, विष्णु मूर्ति शुक्ल, अंकित मलिक, दीपक सेन, बचन सिंह, महिला कांस्टेबल संगीता, तृप्ति, मनोज, साइबर सेल से एएसआई नरेंद्र रावत, कांस्टेबल संतोष पटेल की भूमिका सराहनीय रही।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News