Share Market After Election : नरेंद्र मोदी यदि इस बार भी प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो भारत के शेयर बाजार में बड़ा बूम देखने को मिलेगा। कई कंपनी के शेयर प्राइस आसमान को छुएंगे। ऐसे में निवेशक बिल्कुल तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से पीएम बनने की राह देख रहे हैं। हम आपको ऐसे सेक्टर बता रहे हैं, जहां पर तगड़ी कमाई होने की आशंका है
रिर्पोट में कहा गया है कि मार्केट पर नजर रखने वालों का मानना है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दोबारा सत्ता में आते हैं तो रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, इलेक्ट्रिकसिटी और पब्लिक सेक्टर्स की कंपनियां (पीएसयू) जैसे सेक्टर्स में तूफानी तेजी आएगी। साथ ही इन सेक्टर्स की कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मजबूत रिटर्न मिल सकते हैं।
- यह भी पढ़ें: Camon 30 Series : 24जीबी रैम, 512जीबी स्टोरेज के साथ DSLR कैमरे वाला फोन लांच, कीमत बस इतनी
यहां निवेश करने की दी सलाह (Share Market After Election)
बिजनेस टुडे के साथ बातचीत में योगेश मेहता ने कहा कि आम चुनाव का कोई भी प्रतिकूल या अप्रत्याशित परिणाम शेयर बाजार में भारी गिरावट ला सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी मार्केट की प्रतिक्रिया की तीव्रता का अनुमान नहीं लगा सकता है या इसकी मात्रा को निर्धारित नहीं कर सकता है। उन्होंने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में निवेश और म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश करने की सलाह दी। अगर आप कंपनी के फंडामेंटल को समझते हैं तो डायरेक्ट इक्विटी में निवेश कर सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇