Shardul Thakur Marriage: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है पहले ओपनर केएल राहुल और फिर अक्षर पटेल ने शादी के 7 फेरे लिए अब तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। शार्दुल और मिताली पारुलकर सोमवार, 27 फरवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में दुल्हन मिताली ने खुद शादी का ऐलान किया था। शार्दुल ठाकुर कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों के ही फेवरेट हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के चहेते, टीम इंडिया के सुपर स्टार की शादी कल है। जिनकी बीबी बला की खूबसूरत है होने वाली है। शार्दुल अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर (Shardul Thakur Wife) से कल शादी करेंगे। मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) पेशे से एक बिजनेस वुमेन हैं लेकिन सुंदरता में किसी बॉलीवुड अदाकारा से काम नहीं लगती हैं।
‘लॉर्ड शार्दुल’ के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर अपनी दोस्त मिताली पारुलकर के साथ कल सात फेरे लेंगे। खूबसूरत कपल काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
2021 में मिताली के साथ की थी शार्दुल ने सगाई(Shardul Thakur Marriage)
शार्दुल ठाकुर मिताली मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेंगे। इन दोनों ने साल 2021 में ही सगाई की और गोवा में शादी की पूरी प्लानिंग भी तय हो गई थी लेकिन किसी कारण उनकी शादी टल गई। ऐसे में ये दोनों अब इसी महीने 27 फरवरी को शादी रचाएंगे।
मराठी रीति-रिवाजों में होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शार्दुल ठाकुर मराठी रीति-रिवाजों में शादी करेंगे। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने में व्यस्त शार्दुल की जगह उनकी होने वाली पत्नी मिताली ने शादी का पूरा अरेंजमेंट किया है। बताया जा रहा है कि शादी में दोनों ही मराठी ट्रेडिशनल आउटफिट पहने नजर आएंगे।
गोवा में नहीं मुंबई में ही शादी रचायेंगे शार्दुल और मिताली
शार्दुल और मिताली ने नवंबर 2021 में सगाई की थी। अपनी सगाई में शार्दुल ने जमकर डांस भी किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। शार्दुल और मिताली बहुत पहले ही शादी करने वाले थे। लेकिन किसी वजह से उनकी शादी टल गयी थी। शार्दुल और मिताली पहले गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे। लेकिन आने-जाने की मुश्किलों के कारण दोनों ने मुंबई के आसपास ही शादी करने का फैसला किया है।