Sharab Peene Par Jurmana : बैतूल। गांव में शराब बेचने और पीने वालों से तंग आ चुकी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर गांव में रैली निकाली और पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। समूह की महिलाओं ने गांव में एक फरमान भी जारी किया है, जिसमें शराब बेचने और पीकर गांव में आने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
इस फरमान को पुलिस ने भी सहयोग करने की सहमति दी है। महिलाओं का उद्देश्य गांव को शराब से मुक्त कराना है, जिसके लिए समूह ने नशामुक्ति अभियान चलाकर गांव में रैली भी निकाली और जागरूकता का संदेश दिया है। (Sharab Peene Par Jurmana)
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी पाढर के अंतर्गत आने वाले गांव उमरवानी के श्रीराम स्व सहायता समूह की महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव में अवैध शराब बेचने वालों तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वालों से तंग आकर पुलिस चौकी पाढर के चौकी प्रभारी को आवेदन देकर अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम में भी रैली निकाल कर शराब का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक होने का संदेश भी दिया। (Sharab Peene Par Jurmana)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion Quiz : 99% लोग हुए फेल… तेज नजर वाले ही बता पाएंगे तस्वीर में कितने शेर है, करें चैलेंज पूरा
युवाओं पर पड़ रहा बुरा असर (Sharab Peene Par Jurmana)
बांसपानी पंचायत के सरपंच एवं ग्राम उमरवानी के निवासी सोनू उईके ने बताया कि ग्राम में अवैध शराब की भरमार होने से युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। कई ग्रामीण शराब के आदि होते जा रहे हैं। जिससे उनका जीवन स्तर कमजोर हो रहा है। (Sharab Peene Par Jurmana)
महिलाओं ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति गांव में शराब बेचते पाया गया तो उस पर पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा और यदि कोई शराब पीकर पाया गया तो उससे भी पांच हजार रूपये अर्थदण्ड वसूला जाएगा। जुर्माना नहीं देने पर उन्हें पुलिस को सौंपा जाएगा। पाढर पुलिस ने भी महिलाओं को सहयोग देने का आश्वासन दिया है। (Sharab Peene Par Jurmana)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com