Sharab ki taskari: मोटर साइकिल से ले जा रहे थे हजारों की शराब, पुलिस ने पकड़े महाराष्ट्र के दो आरोपी

Sharab ki taskari: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चिचोली थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बैतूल-खंडवा रोड पर ग्राम नांदा के पास फॉरेस्ट बेरियर के समीप घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि रात 8.10 बजे से 10.30 बजे के बीच की गई इस कार्रवाई में दो व्यक्तियों को मोटर साइकिल (क्रमांक MH-27-DM-1983, बजाज पल्सर) पर सफेद रंग की बोरियों में अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी प्रशिक पिता प्रभुदास चक्रवर्ती, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम बैरागढ़, थाना धारणी, जिला अमरावती, महाराष्ट्र और महेन्द्र सिंह पिता हरिशंकर पालवी, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम चिकलड़ाना, थाना धारणी, जिला अमरावती, महाराष्ट्र हैं।

आरोपियों से जब्त की यह शराब

पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी शराब (गोल्डन संतरा) 17.28 लीटर (96 क्वार्टर, प्रत्येक 180 एमएल), देशी शराब (खास लाइम पंच) 8.82 लीटर (49 क्वार्टर, प्रत्येक 180 एमएल), देशी शराब (गुलाबी संतरा) 13.86 लीटर (154 क्वार्टर, प्रत्येक 90 एमएल) और देशी शराब (मीठी सौंफ) 13.32 लीटर (148 क्वार्टर, प्रत्येक 90 एमएल) कुल 53.38 लीटर, अनुमानित मूल्य ₹21,210 जब्त की है। आरोपियों की मोटर साइकिल भी जब्त की गई है।

शराब परिवहन का नहीं था दस्तावेज

आरोपियों के पास से शराब के परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। बैतूल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब तस्करी और बिक्री के संबंध में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी सतर्कता और सहयोग से हम समाज में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगा सकते हैं। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment