Sharab Dukan Band : तीन दिनों तक बंद रहेंगी यह शराब दुकानें, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Sharab Dukan Band : तीन दिनों तक बंद रहेंगी यह शराब दुकानें, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
Sharab Dukan Band : तीन दिनों तक बंद रहेंगी यह शराब दुकानें, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Sharab Dukan Band : बैतूल। उप निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 3 जनवरी से 5 जनवरी 2024 के मध्य नगरीय निकाय और पंचायत उप निर्वाचन होना है। प्रशासन द्वारा उप चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी के चलते नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिए बैतूल जिले में सारनी नगर पालिका परिषद के अतिरिक्त पाथाखेड़ा, तिगड्डा और शोभापुर में संचालित कंपोजिट मंदिरा की दुकान 3 से 5 जनवरी 2024 तक बंद रखी जाएगी।  (Sharab Dukan Band)

यहां होगा पंचायत उप निर्वाचन (Sharab Dukan Band)

इसी प्रकार पंचायत उप निर्वाचन के तहत आमला विकासखंड की बोरदेही ग्राम पंचायत के अंतर्गत संचालित कंपोजिट मदिरा की दुकान बोरदेही नंबर 2 भी 3 जनवरी मतदान दिवस से 5 जनवरी मतगणना समाप्ति तक बंद रहेगी। कलेक्टर द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। (Sharab Dukan Band)

बैतूल-मुलताई विस को व्यय संवेदनशील घोषित करने का प्रस्ताव (Sharab Dukan Band)

बैतूल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बुधवार को आब्जर्वर अरनव मुखर्जी और नेमी सिंह के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों एवं मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने विषयक समीक्षा की। (Sharab Dukan Band)

बैठक में उप पुलिस अधीक्षक  शालिनी परते, जिला आयकर अधिकारी देवेन्द्र वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी अंशुमन चढ़ार, उप पुलिस अधीक्षक (विशेष ब्रांच) मनीष देहरिया, प्रभारी जिला विशेष शाखा बैतूल उपस्थित थे। (Sharab Dukan Band)

तथ्यों के आधार पर लिया निर्णय  (Sharab Dukan Band)

उपरोक्त तथ्यों एवं विगत विधानसभा निर्वाचन 2023 के आधार पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संचालन की दृष्टि से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 129 मुलताई एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 131 बैतूल को व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र चिन्हित करने के प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल को प्रेषित किया जाएगा।  (Sharab Dukan Band)

विधानसभा चुनाव में यह थी स्थिति (Sharab Dukan Band)

विधानसभा निर्वाचन 2023 में बैतूल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-129 मुलताई एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-131 बैतूल व्यय संवेदनशील क्षेत्र थे। (Sharab Dukan Band)

पुलिस एवं आबकारी विभाग से विगत चार माहों की जप्ती की जानकारी प्रस्तुत की गई। जिसमें भी यह दोनों विधानसभा क्षेत्र शराब एवं नगद के प्रकरणों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है। (Sharab Dukan Band)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles