Shankar Bole Parvati Se: आज महाशिवरात्रि है। देवों के देव महादेव और आदि शक्ति मां पार्वती का विवाह आज ही के दिन हुआ था। इसीलिए आज के दिन पूरी दुनिया में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर आज सुबह हम आपके लिए लेकर आए हैं माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ का प्रेम गीत।
यदि प्रेम की बात की जाए तो आदिशक्ति माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ के प्रेम जैसा प्रेम तो शायद ही कहीं नजर आया हो। भोलेनाथ के लिए माता पार्वती का त्याग प्रेम ही तो है। इस प्रेम को “हर हर शंभूू फेम की अभिलिप्सा पांडा” गीत में पिरोकर लाई है।
“बैतूल अपडेट” द्वारा अपने पाठकों के लिए शुरु की गई सीरिज “गुड मॉर्निंग इंडिया” में आज आप सुनेंगे माता पार्वती और भगवान भोलेेेेेनाथ के अमर प्रेम गीत को। Shankar Bole Parvati Se इस मधुर गीत के साथ करेंगे तो आपका मन भी प्रेम से भर जाएगा।
Also Read: Jaya kishori Bhajan: आज की शुरुआत करें कान्हा के भजन के साथ, जया किशोरी जी का भजन झूम उठेंंगे आप
तो चलिए सुनते हैं ”हर हर शंभूू फेम की अभिलिप्सा पांडा द्वारा “शंकर बोले पार्वती से”….