Shanidev Ki Savaari : दो घंटे शनि देव के चरणों मे बैठा रहा कौवा, माना जाता है सवारी

Shanidev Ki Savaari : दो घंटे शनि देव के चरणों मे बैठा रहा कौवा, माना जाता है सवारी

Shanidev Ki Savaari : क्या आप यकीन कर सकते हैं कि कोई कौवा लोगों की लगातार आवाजाही और मौजूदगी के बावजूद किसी एक ही स्थान पर बैठा रहा सकता है? इस पर शायद ही कोई यकीन करें, लेकिन यह नजारा मध्यप्रदेश के बैतूल में गुरुवार को लोगों ने साक्षात देखा। एक कौवा पूरे दो घंटे तक एक ही जगह पर बैठा रहा।

यह जगह थी बीएसएनएल कार्यालय के ठीक बगल में स्थित शनि मंदिर। यहां श्रद्धालुओं के आश्चर्य का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब एक कौवा शनि भगवान के चबूतरे पर भगवान के चरणों में बैठा नजर आया।

लोगों को आश्चर्य इस बात का हुआ कि जब कौवा वहां बैठा था तब श्रद्धालु पूजन पाठ करते रहे। इन सबके बावजूद कौवा अपनी जगह पर आराम से बैठा रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब दो घण्टे तक यह कौवा अपनी जगह पर बैठा रहा। इसके बाद उड़कर कहाँ चला गया, किसी को पता नहीं।

Shanidev Ki Savaari : दो घंटे शनि देव के चरणों मे बैठा रहा कौवा, माना जाता है सवारी

इस बीच होती रही पूजा-पाठ

बताते हैं कि गुरुवार सुबह लगभग 8 से 9 बजे कुछ श्रद्धालु पूजन पाठ के लिए शनि मंदिर पहुंचे तो भगवान के ठीक बगल में चबूतरे पर एक कौवा बैठा हुआ नजर आया। श्रद्धालुओं के अनुसार इस दौरान उन्होंने बड़े आराम से पूजन-पाठ किया, लेकिन कौवा अपनी जगह से जरा भी नहीं हिला।

भीड़ बढ़ने का भी असर नहीं

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कौवा को शनिदेव की सवारी माना जाता है। यहां का दृश्य देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो साक्षात शनिदेव की सवारी मंदिर में हाजिर हो चुकी हो। कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई और श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया। भीड़ बढ़ने का भी उस पर कोई असर नहीं हुआ, वह बैठा ही रहा।

पूजन करवाने मौजूद हुई सवारी

इस दृश्य को देखकर हर कोई आश्चर्य कर रहा था। कुछ श्रद्धालुओं ने भगवान शनिदेव के साथ-साथ उनकी सवारी का भी पूजन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यह भी महसूस किया कि वास्तव में शनिदेव की सवारी भगवान के साथ-साथ खुद अपना पूजन करवाने के लिए साक्षात मंदिर में उपस्थित हुई हो।

सभी का श्रद्धा से भर उठा मन

बताया जा रहा है कि करीब दो घण्टे तक कौवा शनि भगवान के चरणों मे बैठा रहा और मंदिर में भीड़ कम होने के बाद चला गया। जिसने भी यह दृश्य अपनी आंखों से देखा उसका मन श्रद्धा से भर गया। इस पूरे घटनाक्रम की पूरे शहर में खासी चर्चा है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment