Shama Sikandar Workout : शमा सिकंदर जैसी एक्ट्रेस के लिए फिटनेस जीवन का एक तरीका और सर्वोच्च प्राथमिकता है। चाहे वह कितनी भी व्यस्त क्यों न हो, वह अपने फिटनेस के लिए वर्कआउट रूटीन पूरा करने के लिए समय निकालने से नहीं चूकती है।
नेटिजन्स का मानना है कि शमा ने हमेशा युवा दिखने की कला में महारत हासिल कर ली है। और तभी तो जब भी वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कोई भी आकर्षक पोस्ट डालती है तो वो पल में ही वायरल हो जाती है। (Shama Sikandar Workout)
शमा के जीवन में योग ने हमेशा एक बड़ी भूमिका निभाई है और यही कारण है कि वह फिट और फैब रहने के लिए हर दिन योग अभ्यास करती हैं। आप सभी को अपने नवीनतम सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में थोड़ा बताए तो, इसमें उन्होंने जो फोटो शेयर किए है उसमें शमा ने अपने सभी प्रशंसकों को अपने योग रूटीन की एक झलक दी है। (Shama Sikandar Workout)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion Quiz : 99% लोग हुए फेल… तेज नजर वाले ही बता पाएंगे तस्वीर में कितने शेर है, करें चैलेंज पूरा
वह हर एक योगासन को काफी अच्छे से करती हुई नजर आ रही है। अपने वर्कआउट के दौरान वह गुलाबी योग पैंट और काले क्रॉप टॉप में काफी स्टाइलिश लग रही है। काम के मोर्चे पर शमा सिकंदर के पास शानदार प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी घोषणाएं आदर्श समय सीमा के अनुसार होंगी। (Shama Sikandar Workout)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion Quiz : चील जैसी तेज नजर वाले ही ढूंढ सकते है तस्वीर में छिपी मछली, 99% लोग जवाब देने में हुए फेल
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com