Shadi ka Funny video: शादी के लिए लोग तरह-तरह की प्लानिंग करते है। खास सजावट करते है, ताकि शादी यादगार रहें, लेकिन कभी कभी कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है कि पूरी सजावट का मजा ही किरकिरा हो जाता है। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें शादी में लगाए फव्वारे में लोगों ने बर्तन धोने शुरू (Villagers Started Washing Dishes in Fountain Water) कर दिए। ये मजेदार वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। यदि आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
फव्वारे में धोने लगे बर्तन
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में गांव में एक शादी के दौरान सजावट के लिए फव्वारा लगाया दिख रहा है। इस फव्वारे को देखकर लोग उसमें खाना खाने के बाद बर्तन धोने लगे। इस घटना का छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर यह इसवक्त वायरल हो गया है। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान भी हो रहे हैं और हंस भी रहे हैं। इस देखने के बाद आपके दिमाग में यही बात आएगी कि हर जगह पर डेकोरेशन की अपनी समझ होनी चाहिए।
वीडियो को ट्विटर पर @JaikyYadav16 नाम के यूज़र ने शेयर किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और अपनी मज़ेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो…
https://twitter.com/JaikyYadav16/status/1582566994976514049