september equinox : रविवार (22 सितम्बर) को शाम 6 बजकर 13 मिनिट पर जब सूर्य अस्त होने को होगा, तब सूर्य अपनी मकर रेखा की ओर जारी यात्रा के इंटरवल पर होगा। इस समय यह अपनी आधी यात्रा कर पृथ्वी की भूमध्य रेखा के ऊपर काल्पनिक सेलेस्टियल इक्वेटर के ठीक उपर पहुंच जायेगा।
इस घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि साल में दो बार मार्च एवं सितम्बर में होने वाली इस खगोलीय घटना को इक्वीनॉक्स कहते हैं। दक्षिण की ओर जारी यात्रा में आज की यह खगोलीय घटना सितम्बर इक्वीनॉक्स कहलाती है। इसमें सूर्योदय ठीक पूर्व दिशा में होकर सूर्यास्त ठीक पश्चिम दिशा में होता है। साल के बाकी दिनों इसकी दिशा कुछ बदली रहती है।
कब हो सकती है इक्वीनॉक्स की घटना
सारिका ने बताया कि यह समय बारिश की बिदाई का समय और शरद के आरंभ को माना जाता है। इक्वीनॉक्स की यह घटना 21, 22, 23 या 24 सितम्बर को हो सकती है। 21 या 24 सितम्बर को इस घटना के होने की संभावना कम ही होती है। इस सदी में सन 2092 और सन 2096 में यह 21 सितम्बर को होगा तो 24 सितम्बर को यह घटना 1931 में हुई थी। अब वह सन 2303 में होगी।
दिन और रात नहीं होते हैं बराबर
सारिका ने बताया कि इक्वीनॉक्स को बराबर के अर्थ में लेकर अनेक लोग इसे दिन-रात बराबर होने से जोड़ते हैं। जबकि इसमें दिन और रात पूरी तरह बराबर नहीं होते हैं। दिन-रात तो इसके कुछ दिन बाद 27 या 28 सितम्बर को बराबर होते हैं।
सूर्योदय और सूर्यास्त के यह रहेंगे समय
⊕ भोपाल में सूर्याेदय प्रात: 6 बजकर 09 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 16 मिनिट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
⊕ नर्मदापुरम में सूर्योदय प्रात: 6 बजकर 07 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 15 मिनिट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
⊕ उज्जैन में सूर्योदय प्रात: 6 बजकर 15 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 23 मिनिट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
⊕ रायसेन में सूर्योदय प्रात: 6 बजकर 07 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 15 मिनिट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
- Read Also : Tanisha Mukherjee : तनीषा मुखर्जी ने लेटेस्ट हॉट एथनिक तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाया तहलका
⊕ छिंदवाड़ा में सूर्योदय प्रात: 6 बजकर 03 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 10 मिनिट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
⊕ अंबिकापुर में सूर्योदय प्रात: 5 बजकर 45 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 5 बजकर 53 मिनिट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
⊕ जयपुर में सूर्योदय प्रात: 6 बजकर 15 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 23 मिनिट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
- Read Also : Anudan Par Krishi Yantra : अनुदान पर लेना है कृषि यंत्र तो तुरंत करें आवेदन, शुरू हुई प्रक्रिया
⊕ जोधपुर में सूर्योदय प्रात: 6 बजकर 26 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 34 मिनिट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
⊕ बांसवाड़ा में सूर्योदय प्रात: 6 बजकर 20 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 28 मिनिट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
⊕ नई दिल्ली में सूर्योदय प्रात: 6 बजकर 09 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 17 मिनिट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
- Read Also : Divya Khosla : ‘हीरो हीरोइन’ में इस दिग्गज के साथ काम का मौका मिलाने पर दिव्या खोसला ने जताई ख़ुशी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com