Sena Ki Wardi Me Thagi : सलवार सूट का ऑर्डर दिया और बैंक खाते से उड़ा दिए 29 हजार, सैनिक बताकर जालसाजी

Sena Ki Wardi Me Thagi : सलवार सूट का ऑर्डर दिया और बैंक खाते से उड़ा दिए 29 हजार, सैनिक बताकर जालसाजी
Sena Ki Wardi Me Thagi : सलवार सूट का ऑर्डर दिया और बैंक खाते से उड़ा दिए 29 हजार, सैनिक बताकर जालसाजी

Sena Ki Wardi Me Thagi : बैतूल। लोगों की खून-पसीने की सालों से जमा पूंजी को ठगने शातिर जालसाज नए-नए तरीके निकालते रहते हैं। यही कारण है कि पुलिस द्वारा लगातार जागरूक किए जाने के बावजूद सायबर ठगी के मामले कम नहीं हो रहे, बल्कि बढ़ते जा रहे हैं।

ऐसा ही मामला बैतूल शहर के थाना रोड इलाके में सामने आया है। जहां सायबर ठगों ने सलवार सूट सिलने वाले टेलर मास्टर रविकांत उर्फ मंटू उपासे को अपना शिकार बना लिया। उनके दो खातों से 29 हजार रुपये ऑनलाइन पार कर दिए। (Sena Ki Wardi Me Thagi)

उन्हें जब स्वयं को ठगे जाने का आभास हुआ तो वे टेंशन में आ गए और इसकी शिकायत सायबर थाने में दर्ज कराई। इसके साथ ही बैंक को भी सूचित किया गया है। (Sena Ki Wardi Me Thagi)

आर्मी के नाम से की गई ठगी  (Sena Ki Wardi Me Thagi)

पूरे मामले को लेकर पीड़ित रविकांत उपासे ने बताया कि बुधवार लगभग 12 बजे उनके पास मोबाइल नम्बर 6266314197 से कॉल आया। जिसमें बताया गया कि वे आर्मी कैम्प से बोल रहे हैं। उन्हें 25 जोड़ी सलवार सूट सिलवाना है। बाकायदा सलवार सूट की डिजाइन भी टेलर मास्टर के वाट्स एप पर सेंड किया गया। (Sena Ki Wardi Me Thagi)

पेमेंट करने के बहाने निकाले रुपये (Sena Ki Wardi Me Thagi)

उधर से कहा गया कि आधा पेमेंट एडवांस में किया जाएगा। पीड़ित ने बताया कि इसके लिए उन्हें एक वीजा कार्ड भी वाट्सएप पर भेजा गया था। मेरे एकाउंट में पैसा डालने का झांसा देकर मेरे ही अकाउंट से 29 हजार रुपये निकाल लिए गए। जिसकी शिकायत सायबर थाने में दर्ज कराई गई है। (Sena Ki Wardi Me Thagi)

वीडियो कॉल पर आर्मी की ड्रेस में दिखे (Sena Ki Wardi Me Thagi)

सायबर ठग इतने शातिराना अंदाज में ठगी को अंजाम दे रहे हैं कि लोग भी बड़ी आसानी से इनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान ठगों ने उन्हें दस से बारह बार कॉल किये। एक बार वीडियो काल भी किया गया, जिसमें बात करने वाला व्यक्ति आर्मी की ड्रेस पहना हुआ दिख रहा था। (Sena Ki Wardi Me Thagi)

इसके बाद उन्हें ऐसा नहीं लगा था कि इस तरह से हम ठगी के शिकार हो जाएंगे। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को भी दी है। अधिकारियों ने क्लेम फॉर्म पर हस्ताक्षर करवाकर भरोसा दिया है कि ठगी गई रकम वापस लाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। (Sena Ki Wardi Me Thagi)

ऐसे कॉल्स से सावधान रहें लोग (Sena Ki Wardi Me Thagi) 

ऑनलाइन ठगी के शिकार होने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जहां सेक्सुअल एक्सटॉर्शन सहित ऑनलाइन ठगी के जरिये लोग अपनी जमा राशि से हाथ धो चुके हैं, लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि आखिर लोग जागरूकता का परिचय क्यों नहीं दे पा रहे हैं। (Sena Ki Wardi Me Thagi)

सायबर सेल प्रभारी कविता नागवंशी के मुताबिक लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर पुलिस विभाग द्वारा बकायदा अभियान चलाया जाते हैं। सबसे पहले तो लोगों को यह जानने की जरूरत है कि इस तरह के किसी भी कॉल के आने पर पहले इस बात की पूरी तसल्ली कर ली जाएं कि कहीं वे ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे। (Sena Ki Wardi Me Thagi)

पर्याप्त जांच पड़ताल और सलाह मशविरे के बाद ही यदि कदम आगे बढ़ाए जाते हैं तो काफी हद तक इस तरह के मामलों में कमी आएगी। लोगों से पुलिस विभाग की अपील है कि किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास कर ठगों के झांसे में आने से अपने आप को बचाने के प्रयास किये जाएंं। (Sena Ki Wardi Me Thagi)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles