बिरूल बाजार के सचिव ने खुद के ही नाम से बाउचर लगाकर कर लिया लाखों रुपये का आहरण

By
Last updated:

मुलताई। बैतूल जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिरुलबाजार में पदस्थ पंचायत सचिव द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए स्वयं के नाम के बिल बाउचर लगा कर लाखों रुपए का भुगतान स्वयं के नाम से कर लेने का मामला सामने आया है। आरटीआई कार्यकर्ता प्रभु सोनारे ने पंचायत सचिव द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता की शिकायत जनपद पंचायत प्रभातपट्टन के सीईओ से की है।

श्री सोनारे ने सीईओ को सौंपी शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत बिरुलबाजार के सचिव देवीदास पाटिल द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है। सचिव द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की राशि का भुगतान हितग्राही के नाम किया जाना था। लेकिन सचिव द्वारा 1 लाख 59 हजार रुपए अपने स्वयं के खाते में डालकर अवैध भुगतान किया है।

इसी तरह कारपेंटर के नाम से 15 हजार रुपए और पंच मानदेय की राशि 9 हजार हजार रुपए के अपने स्वयं के बिल बाउचर लगाकर स्वयं के खाते में राशि जमाकर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने मामले की जांच कर दोषी सचिव के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है।

ग्राम के अधिकारी हितग्राही शौचालय नहीं बना रहे थे। इसलिए मैंने राजमिस्त्री और मजदूरों से काम करा कर राशि अपने खाते में जमा कर सामग्री का और मिस्त्री मजदूरों को भुगतान किया है।
देवीदास पाटिल
सचिव, ग्राम पंचायत, बिरुलबाजार

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment