मुलताई। बैतूल जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिरुलबाजार में पदस्थ पंचायत सचिव द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए स्वयं के नाम के बिल बाउचर लगा कर लाखों रुपए का भुगतान स्वयं के नाम से कर लेने का मामला सामने आया है। आरटीआई कार्यकर्ता प्रभु सोनारे ने पंचायत सचिव द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता की शिकायत जनपद पंचायत प्रभातपट्टन के सीईओ से की है।
श्री सोनारे ने सीईओ को सौंपी शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत बिरुलबाजार के सचिव देवीदास पाटिल द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है। सचिव द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की राशि का भुगतान हितग्राही के नाम किया जाना था। लेकिन सचिव द्वारा 1 लाख 59 हजार रुपए अपने स्वयं के खाते में डालकर अवैध भुगतान किया है।
इसी तरह कारपेंटर के नाम से 15 हजार रुपए और पंच मानदेय की राशि 9 हजार हजार रुपए के अपने स्वयं के बिल बाउचर लगाकर स्वयं के खाते में राशि जमाकर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने मामले की जांच कर दोषी सचिव के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है।
ग्राम के अधिकारी हितग्राही शौचालय नहीं बना रहे थे। इसलिए मैंने राजमिस्त्री और मजदूरों से काम करा कर राशि अपने खाते में जमा कर सामग्री का और मिस्त्री मजदूरों को भुगतान किया है।
देवीदास पाटिल
सचिव, ग्राम पंचायत, बिरुलबाजार