डायवर्सन वसूली जमा नहीं करने पर बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया ने शुक्रवार को दो क्रेशर मशीनों को सील किया। घोड़ाडोंगरी तहसील के कान्हावाड़ी एवं सड़कवाड़ा गांव में संचालित क्रेशर मशीनों को सील करने की कार्रवाई की गई।
घोड़ाडोंगरी तहसीलदार श्री डेहरिया ने बताया कि कान्हावाड़ी में संचालित क्रेशर मशीन को सील करने की कार्रवाई की गई। इस क्रेशर मालिक विशाल अग्रवाल (रमिया बाई) द्वारा 1 लाख 9000 रुपये की डायवर्सन वसूली जमा नहीं की गई थी। जिस पर पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद डायवर्सन वसूली जमा नहीं करने पर आज क्रेशर मशीन को सील करने की कार्रवाई की गई।
इसी तरह सड़कवाड़ा गांव में क्रेशर मालिक कीर्ति अग्रवाल द्वारा 1 लाख 20 हजार रुपये की डायवर्सन वसूली जमा नहीं करने पर आज क्रेशर मशीन सील की गई। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार याचिका परतेती, आरआई मोहन सिंह धुर्वे, पटवारी रामलाल कुमरे, अनिल साहू उपस्थित रहे।