seal crusher machines : दो क्रेशरों पर बाकी था 2.29 लाख का डायवर्सन शुल्क, अदा नहीं करने पर प्रशासन ने की सील

डायवर्सन वसूली जमा नहीं करने पर बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया ने शुक्रवार को दो क्रेशर मशीनों को सील किया। घोड़ाडोंगरी तहसील के कान्हावाड़ी एवं सड़कवाड़ा गांव में संचालित क्रेशर मशीनों को सील करने की कार्रवाई की गई।

घोड़ाडोंगरी तहसीलदार श्री डेहरिया ने बताया कि कान्हावाड़ी में संचालित क्रेशर मशीन को सील करने की कार्रवाई की गई। इस क्रेशर मालिक विशाल अग्रवाल (रमिया बाई) द्वारा 1 लाख 9000 रुपये की डायवर्सन वसूली जमा नहीं की गई थी। जिस पर पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद डायवर्सन वसूली जमा नहीं करने पर आज क्रेशर मशीन को सील करने की कार्रवाई की गई।

इसी तरह सड़कवाड़ा गांव में क्रेशर मालिक कीर्ति अग्रवाल द्वारा 1 लाख 20 हजार रुपये की डायवर्सन वसूली जमा नहीं करने पर आज क्रेशर मशीन सील की गई। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार याचिका परतेती, आरआई मोहन सिंह धुर्वे, पटवारी रामलाल कुमरे, अनिल साहू उपस्थित रहे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News