SBI FD Scheme: देश में ज्यादातर बैंक एफडी ऑफर कर रही है। अगर आप भी अपने लिए बिना रिस्क वाला निवेश का विकल्प तलाश रहे हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) अच्छा ऑप्शन है। देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को सात दिन से लेकर दस वर्ष की एफडी की सुविधा उपलब्ध कराता है। अलग-अलग अवधि की एफडी पर एसबीआई कस्टमर्स (SBI Customers) को 3 से 6.5 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 से 7.5 फीसदी तक वार्षिक ब्याज देता है। स्टेट बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट में लॉन्ग टर्म निवेश एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प है। आइए जानते है भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एफडी स्कीम के बारे में….
10 साल में दोगुना होगा पैसा
अगर सीनियर सिटीजन SBI की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्कीम में 10 साल के लिए निवेश करते हैं तो उन्हें 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा और उनका पैसा दोगुना हो जाएगा। अगर आप 7.5 ब्याज दर से 5 लाख रुपये 10 साल के लिए निवेश करते हैं तो 10 साल बाद आपको ब्याज के रूप में 5,51,175 रुपये प्राप्त होंगे, जो कि आपके जमा राशि के दोगुने से भी ज्यादा हैं। इसका मतलब है कि 10 साल में SBI की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से आपके पैसे दोगुने हो जाएंगे। बैंक रेगुलर FD पर 10 साल की FD पर 6.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
वरिष्ठ नागरिकों को कितना मिलेगा ब्याज?
वहीं, वरिष्ठ नागरिक 10 साल के लिए पांच लाख एकमुश्त जमा करता है। ऐसे में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर से मैच्योरिटी पर 10,51,175 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज से 5,51,175 रुपये की आय होगी।
ब्याज की इनकम टैक्सेबल
बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट और टर्म डिपॉजिट को सुरक्षित माना जाता है। पांच साल की टैक्स बचत एफडी पर धारा 80सी में टैक्स छूट का फायदा मिलता है। हालांकि एफडी से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है। आयकर विभाग के नियमों के अनुसार, स्लैब रेट पर टैक्स लगता है। टैक्स डिडक्शन से बचने के लिए फॉर्म 15जी और 15एच जमा किया जा सकता है।
SBI ने अमृत कलश FD स्कीम की अंतिम तिथि भी बढ़ाई
इसके अलावा एसबीआई ने अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम (Amrit Kalash FD scheme) की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया है। इस योजना के तहत, एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों को अन्य अवधि की एफडी की तुलना में सबसे अधिक ब्याज दर प्रदान करता है।