SBI Apprentice Job: स्टेट बैंक में निकली 6160 पदों पर भर्ती, ये लोग कर सकते आवेदन, जानें योग्यता और प्रक्रिया

By
On:

SBI Apprentice Job: स्टेट बैंक में निकली 6160 पदों पर भर्ती, ये लोग कर सकते आवेदन, जानें योग्यता और प्रक्रियाSBI Apprentice Job, SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने विभिन्‍न राज्‍यों में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक द्वारा 1 सितंबर 2023 को जारी विज्ञापन के अनुसार 6160 पदों पर भर्ती जारी की है। उम्मीदवारों का चयन भारतीय स्टेट बैंक के साथ 1 साल के अप्रेंटिसशिप के लिए किया जाएगा। इच्छुक आवेदक जो एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2023 (SBI Apprentice Vacancy 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है SBI से जुड़ी Application Fee, Age Limit, Educational Qualification, Selection Process व अन्य आवश्‍यक जानकारी के बारे में।

शैक्षणिक योग्यता

देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना जरूरी है। सेवारत, रिटायर्ड या दिवंगत दिल्ली पुलिस कार्मिकों/दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ और बैंड्समैन, बिगुलर्स के बेटे/बेटियों के लिए योग्यता में 11वीं कक्षा पास तक की छूट दी गई है।

कैसे होगा सेलेक्शन

SBI apprentice पद के लिए चुने जाने वाले कैंडिडेट्स को एक साल तक ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान 15 हजार रुपए महीना स्टाइपेंड (stipend) मिलेगा। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चुनाव लिखित परीक्षा और vernacular test के जरिए होगा।

परीक्षा कब होगी

SBI Apprentice Recruitment 2023 Exam Date- इन पदों के लिए परीक्षा संभवत: अक्टूबर- नवंबर 2023 में होगी। एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 एग्जाम की डेट आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ में उपलब्ध नहीं है। एसबीआई अपरेंटिस परीक्षा अक्टूबर या नवंबर 2023 में आयोजित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

आयु-सीमा

कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल जबकि SC और ST वर्ग को 5 साल की छूट दी जाएगी।

इन भाषाओं में होगा पेपर

SBI apprentice के 6160 पदों के लिए लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी। ये इंग्लिश और 13 रीजनल भाषाओं में होगी। इन भाषाओं में मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, और उर्दू शामिल है।

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती के लिए महत्‍वपूर्ण जानकारी

SBI Apprentice Recruitment 2023: Overview
OrganizationState Bank Of India
Exam Name SBI Apprentice
PostSpecialist Cadre Officers
CategoryBank Jobs
Selection ProcessOnline Exam and Test of Local Language
Vacancy6160
Application ModeOnline
Official Websitewww.sbi.co.in
Job LocationState Wise

आवेदन फीस (SBI Apprentice Job)

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें। आखिरी समय में सर्वर बिजी होने के चलते टेक्निकल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन सब परेशानियों से बचने के लिए लास्ट डेट से पहले आवेदन करें। आवेदन फीस General/OBC/EWS के लिए 300 रुपए है। SC/ST/PwBD कैटेगिरी के कैंडिडेट्स के लिए कोई फीस नहीं हैं।

एसबीआई द्वारा अलग-अलग राज्‍यों के लिए वेकेंसी

एसबीआई ने अप्रेंटिस की भर्ती के लिए सभी राज्यों/यूटी के लिए कुल 6160 रिक्तियों की घोषणा की है। इसमें राजस्थान के लिए सबसे अधिक 925 वेकेंसी है, जबकि इसके बाद तमिलनाडु के लिए दूसरे सबसे अधिक 648 रिक्तियां निकाली गई हैं। साथ ही, उत्तर प्रदेश के लिए 412 वेकेंसी और बिहार के लिए 50 वेकेंसी विज्ञापित की गई हैं। अन्य राज्यों के लिए घोषित रिक्तियां की संख्या SBI अप्रेंटिस भर्ती 2023 अधिसूचना में ऊपर दिए लिंक से देखें।

For Feedback - feedback@example.com

Related News