Satyaprem Ki Katha: ‘सत्यप्रेम की कथा’ से कार्तिक आर्यन का नया गाना ‘गुज्जू पटाका’ हुआ रिलीज, एक्टर ने मचाया है जोरदार धमाल

Satyaprem Ki Katha: 'सत्यप्रेम की कथा' से कार्तिक आर्यन का नया गाना 'गुज्जू पटाका' हुआ रिलीज, एक्टर ने मचाया है जोरदार धमाल
Source: Credit – Social Media

Satyaprem Ki Katha: कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) का एक और नया गाना ‘गुज्जू पटाका’ रिलीज हो चुका है। इस गाने का टीजर कल जारी हुआ था। बता दें, इससे पहले फिल्म से दो रोमांटिक गाने ‘नसीब से’ और ‘आज के बाद’ सामने आए थे। लेकिन, मेकर्स ने फिल्म की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए कार्तिक आयर्न के ‘गुज्जू पटाका’ गाना को जारी करने का फैसला किया जोकि एक डांस नंबर है। और अब इस गाने की पूरी झलक देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि मेकर्स का ये फैसला एकदम सही साबित हो रहा है। गाने में कार्तिक की स्वैग वाली एंट्री नें फैन्स और दर्शकों के बीच एक अलग ही माहौल बना दिया है।

इस गाने से जुड़ी एक और खास बात ये है कि इसे चार शादियों के भव्य सेटअप के साथ केवल चार दिनों में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है, जैसा कि आप गाने में भी देख सकते हैं।

इस गाने में दूल्हा बने कार्तिक 4 अलग-अलग गेटअप्स में नजर आ रहे हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देता है कि इस फिल्म में और क्या है। वैसे ‘गुज्जू पटाका’ के टीजर ने दर्शकों को जहां दूल्हे की एंट्री वाइब्स से रूबरू कराया था, वहीं गाना एक परफेक्ट सेलिब्रेशन मूड सेट करता है। गाने में कार्तिक आर्यन के स्वैग के साथ उनके डांस मूव्स भी बेहद जबरदस्त हैं। कह सकते हैं ‘सत्यप्रेम की कथा’ के ब्लॉकबस्टर एल्बम का यह गाना भी एक और चार्टबस्टर गीत साबित होने वाला है।

यहां देखें वीडियो (Satyaprem Ki Katha)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ अपनी अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News