Saturn at opposition : आसमान में दिखेगा गजब नजारा, एक ओर होगा सूरज तो दूसरी ओर शनि

Saturn at opposition : आसमान में दिखेगा गजब नजारा, एक ओर होगा सूरज तो दूसरी ओर शनि

Saturn at opposition : रविवार (8 सितम्बर) को शाम के समय पूर्वी आकाश में आपका सामना सीधा तथा पास में आए शनि (सेटर्न) से होने जा रहा है। सूर्य की परिक्रमा करते हुये शनि और पृथ्वी आज इस प्रकार की स्थिति में होंगे कि पृथ्वी से देखने पर एक ओर शनि तो दूसरी ओर सूर्य होगा।

इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज शनि और सूर्य के बीच परिक्रमा करती पृथ्वी पहुंचेगी। इस घटना को सेटर्न एट अपोजीशन कहते हैं। शनि और इसके रिंग को तुलनात्मक रूप से सबसे अच्छा और बड़ा देखने के लिये यह सबसे अच्छा अवसर होगा।

शनि रात भर रहेगा आकाश में

सारिका ने बताया कि पूर्वी आकाश में सायं 7 बजे के बाद शनि उदित होकर रात भर आकाश में रहकर सुबह-सबेरे लगभग 5 बजे पश्चिमी आकाश में अस्त होगा। वैसे तो शनि ग्रह को बिना यंत्र की मदद से देखा जा सकता है, लेकिन टेलिस्कोप की मदद से इसके चमकदार रिंग को अच्छे से देखा जा सकेगा।

यह होता है सीलिगर प्रभाव

इस समय पृथ्वी से देखने पर शनि के रिंग के अधिकांश भाग पर सूर्य का प्रकाश पड़ रहा होगा जिससे वे अधिक चमक के साथ दिखेंगे। इसे सीलिगर प्रभाव कहा जाता है।

इतनी देर में आएगी प्रकाश किरण

सारिका ने बताया कि शनि के पृथ्वी से पास रहने पर भी उसकी दूरी 129 करोड़, 52 लाख 27 हजार किलोमीटर से अधिक होगी। इस दूरी पर भी शनि से प्रकाश की किरण आने में लगभग 72 मिनिट लगेंगे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment