Badhal Shahar Sarni : कभी यहां बाहर से आते थे रोजगार करने, अब काम की तलाश में करना पड़ पलायन

सारणी। एक समय बैतूल जिले की विद्युत नगरी सारणी पूरे जिले को रोजगार उपलब्ध कराती थी। जिले ही नहीं बल्कि अन्य जिलों और प्रांतों से भी लोग यहां रोजगार करने आते थे। अब स्थिति इसके विपरीत है। अब यहां के लोगों को काम की तलाश में अन्य जगह जाना पड़ रहा है। सारणी के जय स्तंभ चौक पर अक्सर देखा जाता है कि सारणी के युवा एक साथ ग्रुप में बाहर रोजगार की तलाश में जा रहे हैं।

पुरानी सारणी में रहने वाले वेल्डर विजय ने बताया कि परिवार का भरण पोषण करने के लिए रामागुंडम प्लांट में काम करने जा रहे हैं। वह आंध्र प्रदेश में है। जबकि एक समय ऐसा था कि रामागुंडम के लोग सारणी प्लांट में काम करने के लिए आते थे।

Read Also… अन्तरक्षेत्रीय कैरम स्पर्धा में खंडवा को हराकर सारणी टीम बनी सरताज

सारणी से लगे खैरवानी गांव के ग्रामीण सोहनलाल, रामजी और पाथाखेड़ा के निवासी कृष्णा ने बताया कि वह काम की तलाश में इटारसी जा रहे हैं। जबकि पहले उन्हें सारणी के प्लांट में रोजगार मिल जाया करता था।

Read Also… सारणी में नई यूनिट को लेकर विधायक पंडाग्रे मिले सीएम से, मिला यह आश्वासन

प्रदेश की विद्युत नगरी कहे जाने वाले सारणी में यह सिलसिला रोकने के लिए कदम उठाना जरुरी है। जानकारों के अनुसार यहां अगर डिस्मेंटल हुए प्लांट के स्थान पर 660 मेगावाट की एक यूनिट आ जाए तो नगर व जिले के युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य व अन्य स्थानों पर पलायन नहीं करना पड़ेगा।

Read Also… Sarni band : तीन दिन बंद रहेगा सारणी क्षेत्र, 660 मेगावाट की यूनिट लगवाने संघर्ष समिति ने किया निर्णायक कदम उठाने का ऐलान

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment