Sarkari School Ka Video | गर्मी से राहत दिलाने सरकारी स्‍कूल के कमरे को बना दिया स्विमिंग पूल

Sarkari School Ka Video, Swimming Pool in Classroom, Pool in Govt School: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्‍कूल के बच्‍चे क्‍लासरूम के अंदर बने स्विमिंग पूल में मजे लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक सरकारी स्कूल का है। इस स्‍कूल ने प्राइवेट स्कूल को पीछे छोड़ दिया है।

सोशल मीडिया पर इस स्कूल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे क्लास के अंदर बने पूल में तैरते नजर आ रहे हैं। ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। गर्मी से राहत दिलाने के लिए स्‍कूल प्रबंधन की ये व्‍यवस्‍था देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भी खुश हो गए। बच्‍चों को आर्टिफिशियल पूल का आनंद लेते देख यूजर्स ने कई कमेंट किए हैं।

Sarkari School Ka Video – बच्‍चों की मांग पर बना स्विमिंग पूल

ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने बच्चों का वीडियो शेयर किया है। कैप्‍शन में बताया गया कि, ‘कन्नौज जिले के प्राथमिक विद्यालय महसौनापुर उमर्दा के शिक्षकों ने बच्चों की मांग पर कक्षा में आर्टिफिशियल स्विमिंग पूल तैयार किया, जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया।’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि, क्‍लासरूम में एक भी मेज या फिर कुर्सी नहीं है। सभी को हटाने के बाद वहां पर पानी भर दिया गया। जिसमें बच्‍चों ने एक दूसरे पर पानी उछालकर खूब खेला। वहीं, क्‍लासरूम में भरे पानी के बीच कई स्‍कूली बच्‍चे तो तैरने की कोशिश करते हुए भी दिखे।

यहां देखें वीडियो..

Sarkari School Ka Video – यूजर्स ने भी किया रिएक्‍ट

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए। एक यूजर ने कहा कि, ‘देखो ये बच्चे कितने मासूम हैं। क्या किसी अमीर परिवार का बच्चा वहां तैरेगा? यह उनकी मासूमियत है कि उन्हें जो भी दिया जाता है वे उससे खुश होते हैं।’ दूसरे यूजर ने कहा कि, ‘शिक्षकों का शानदार प्रयास! उनके प्रयासों को बधाई।’ तीसरे यूजर ने कहा कि, ‘वाह, कितना अच्छा व्यवहार। मुझे याद है जब मैं छोटा था, तो मैं अपने बाथरूम के दरवाज़े को तौलिये से बंद करके स्विमिंग पूल बनाता था।’ वहीं, चौथे यूजर ने कहा कि, ‘बच्चे बहुत खुश हैं।’

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment