Sarkari Naukri : NIELIT में असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और फाइनेंस ऑफिसर समेत इन पदों पर हो रही भर्ती, Online करें आवेदन

NIELIT Recruitment 2022 Job Notification: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, फाइनेंस ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट, साइंटिस्ट ‘डी’ और अन्य समेत अलग अलग पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 19 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कितने पदों के लिए हो रही भर्ती

NIELIT में फाइनेंशियल कंट्रोलर के 01, एडमिनिस्ट्रेटिव कम फाइनेंस ऑफिसर के 02, सीनियर फाइनेंस ऑफिसर के 01, असिस्टेंट डायरेक्टर (फाइनेंस) के 01, असिस्टेंट डायरेक्टर (एडमिन) के 03, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के 02, असिस्टेंट के 05, स्टेनोग्राफर के 07, जूनियर असिस्टेंट के 05, साइंटिस्ट ‘डी’ के 03, साइंटिस्ट ‘सी’ के 02, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 24, लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन असिस्टेंट के 01, टेक्निकल असिस्टेंट के 07 और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 02 पदों पर भर्ती की जानी है.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 66 पद भरे जाने हैं. जिसमें से 49 पद जनरल कैटेगरी के लिए हैं, 3 पद अनुसूचित जाति के लिए हैं, 1 पद एसटी के लिए है, 6 पद ओबीसी के लिए हैं, 7 पद ओबीसी कैटेगरी के लिए हैं, और 3 पद पीडब्ल्यूडी के कैंडिडेट्स के लिए हैं. आवेदन फीस लेवल 10 और उससे ऊपर के पदों के लिए 800 रुपये और लेवल 6 और उससे नीचे के पदों के लिए 600 रुपये है.

NIELIT Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

√ इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले  http://nielit.gov.in  पर जाना होगा.
√ होमपेज पर आपको Recruitment tab मिलेगा. उसपर क्लिक करें.
√ अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और आगे प्रोसेस करें.
√ अब एप्लिकेशन फॉर्म भर दें. फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें.
√ अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. आप अपने एप्लिकेशन का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

आपको बता दें कि अलग अलग पदों के लिए पात्रतएं अलग अलग हैं. इसलिए अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले इसके लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें. आप जिस नौकरी के लिए पात्रताओ को पूरा करते हों. उसी के लिए आवेदन करें.

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/naukri/assistant-stenographer-and-finance-officers-sarkari-naukri-in-nielit-check-details-apply-immediately/1233070

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment