Sarkari Naukri: DRDO में निकली 1901 पदों पर निकली भर्ती: 10वीं पास भी कर सकते आवेदन, 35 हजार से 1 लाख 12 हजार तक‍ है वेतन

DRDO में निकली 1901 पदों पर निकली भर्ती

DRDO Sarkari Naukri: देश में बेरोजगारी की दर काफी बढ़ गई है। युवाओं को नौकरी मिलना मुश्किल होता जा रहा है। रोजगार की तलाश कर हे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। देश की प्रमुख डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने CEPTAM 10 DRTC (डिफेंस रिसर्च टेक्निकल कैडर) में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के तहत 1901 पदों को भरा जा रहा है। DRDO द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, CEPTAM 10 DRTC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी और 23 सितंबर को समाप्त होगी।

इन पदाें पर ऐसे करें आवेदन

DRDO में भर्ती सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (एसटीए-बी) और टेक्कनीशियन-ए (टेक-ए) पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट – drdo.gov.in के माध्यम से भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस या एलाइड सब्जेक्ट्स से साइंस या डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जिसे जरूरी अनुशासन में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त है।

परीक्षा को टियर-1 और टियर-2 में बांटा गया है. टियर-1 में स्क्रीनिंग टेस्ट होगा और टियर-2 में सिलेक्शन टेस्ट होगा. टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड होंगे। इन पदों पर सिलेक्ट होने वालों को सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन मैट्रिक्स लेवल -6 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये महीना तक मिलेगा और मौजूदा भारत सरकार के नियम के अनुसार अन्य लाभ / भत्ते मिलेगें।

जाने योग्‍यता और कितनी होगी सैलेरी

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10 या समकक्ष पास होना चाहिए. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से प्रमाण पत्र, या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से काम से कम एक साल का प्रमाण पत्र होना चाहिए यदि आईटीआई आवश्यक व्यापार में आवश्यक अनुशासन में प्रमाण पत्र, या एनटीसी, या एनएसी प्रदान नहीं करता है।

पे मैट्रिक्स लेवल -2 (19,900 से 63,200 रुपये महीना) 7 वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार मौजूदा भारत सरकार के नियम के अनुसार और अन्य लाभ / भत्ते।

News Source : https://zeenews.india.com/hindi/naukri/drdo-has-sought-applications-to-fill-1901-posts-salary-up-to-rs-112400-per-month-10th-pass-is-also-eligible/1321834

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News