Sarkari Naukri 2023: 12वीं पास लोगों के लिए 9 सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है केंद्र सरकार द्वारा कई विभागों और मंत्रालयों में बंपर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती में आवेदन के लिए केवल एक ही दिन शेष बचा है। कल 4 जनवरी को लास्ट डेट है। यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो पूरी डिटेल पढ़ लीजिए।
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
4500 पदों पर निकली भर्ती ( Sarkari Naukri 2023)
आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग यानी ssc की ओर से ये भर्तियां कराई जा रही हैं। भर्तियां लोवर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर निकली हैं, जिनकी संख्या 4500 है।
ऑफिशियल साइट पर निकले नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन टियर वन और टियर टू एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा। टियर वन का एग्जाम मार्च 2023 में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दी गई जरूरी शर्तों और नियमों के आधार पर आवेदन किया जा सकता हैं।
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।