Sarkari naukari :‌ सेल में निकली ट्रेनी पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए अवसर, Online कर सकेंगे आवेदन

SAIL Recruitment : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://igh.sailrsp.co.in पर 5 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2022 तय की गई है।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग के 100 पद, क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनिंग के 20 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 6 पद, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के 10 पद, मेडिकल लैब टेक्नीशियन ट्रेनिंग के 10 पद, रेडियोग्राफी ट्रेनिंग के 3 पद, फार्मासिस्ट ट्रेनिंग के 3 पद और एडवांस्ड फिजियोथैरेपी ट्रेनिंग के 30 पद सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी।

पदों के लिए क्या चाहिए योग्यता

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए 10वीं‌ और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और संबंधित विषय में डिप्लोमा रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल तक की गई है। क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 17000 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आवेदन के लिए अंतिम तिथि

ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू से संबंधित जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी SAIL Trainee Recruitment 2022 के लिए 5 अगस्त से 20 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।

News Source :  https://www.jansatta.com/job/sail-recruitment-2022-notification-released-for-trainee-posts-apply-online-at-sailcoin-from-5-august/2306753/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment