Saree Draping: शादी हो या पार्टी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल, सब हो जाएंगे इंप्रेस

By
On:
Saree Draping: शादी हो या पार्टी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल, सब हो जाएंगे इंप्रेस
Saree Draping: शादी हो या पार्टी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल, सब हो जाएंगे इंप्रेस

Saree Draping: शादी-पार्टी हो या तीज-त्योहार, हर इवेंट में साड़ी महिलाओं को एक पारम्परिक और स्‍टाइलिश लुक देता है। वैसे तो अभी शादी का सीजन शुरू हो चुका है। लेकिन बहुत सी लड़कियों को साड़ी को कैरी करते नहीं आता है, जिसकी वजह से उनका लुक बहुत ही सिंपल दिखता है।

अगर आप साड़ी को सही तरीके से कैरी करना पसंद करती है तो आप ये आसान से ट्रिक्स को फॉलो कर आप एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं, जिसे आप शादी यो पार्टी में कैरी कर सबसे आकर्षक दिख सकती हैं। तो चलिए जानते साड़ी से स्टाइलिश दिखने के कुछ आसान ट्रिक्स और टिप्स जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Saree Draping: शादी हो या पार्टी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल, सब हो जाएंगे इंप्रेस
Saree Draping: शादी हो या पार्टी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल, सब हो जाएंगे इंप्रेस

बेल्ट के साथ साड़ी करें स्टाइल (Saree Draping)

बेल्ट के साथ साड़ी पहनने के लिए आपको सबसे पहले साड़ी को उसी तरीके से पहनना है जैसे आप पहनती हैं फिर इसमें बेल्ट को अटैच करना है। इसके बाद कुछ एक्सेसरीज एड करनी है। इस तरीके से आपकी साड़ी काफी अच्छी लगेगी। इस तरीके से साड़ी बांधकर आप पार्टी या फिर किसी फंक्शन को भी अटेंड कर सकती हैं। ये स्टाइल आपकी साड़ी को नया लुक देगा, जो स्टाइलिश तो होगा ही साथ ही आपकी बॉडी टोन्ड को फ्लॉन्ट भी करेगा।

Saree Draping: शादी हो या पार्टी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल, सब हो जाएंगे इंप्रेस
Saree Draping: शादी हो या पार्टी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल, सब हो जाएंगे इंप्रेस

स्कर्ट स्टाइल साड़ी करें ड्रेप (Saree Draping)

अगर आपको साड़ी को अलग तरीके से ड्रेप करना है तो इसके लिए आप स्कर्ट स्टाइल से भी साड़ी को वियर कर (स्लिम लुक के लिए साड़ी स्टाइल टिप्स) सकती हैं। इससे भी आप काफी अच्छी लगेगी। इसके लिए आपको साड़ी में आगे की तरफ प्लीट्स बनानी है और पिन की मदद से सेट करनी है। फिर साड़ी का मैचिंग दुपट्टा लेना है इसे या तो आप हाथों में ले सकती हैं वरना आप चाहे तो दुपट्टे की तरह पिन कर सकती हैं।

Saree Draping: शादी हो या पार्टी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल, सब हो जाएंगे इंप्रेस
Saree Draping: शादी हो या पार्टी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल, सब हो जाएंगे इंप्रेस

मॉडर्न तरीके से करें कैरी (Saree Draping)

साड़ी को मॉडर्न अंदाज में कैरी करना चाहते हैं को इसे पैंट स्टाइल में पहन सकते हैँ। लेगिंग्स या जींस किसी के भी ऊपर आप साड़ी को ड्रेप कर सकते हैं। इसके लिए पहले साड़ी की प्लीट्स बनाएं और उसे अपनी कमर पर मिडिल में एडजस्ट कर लें। फिर साड़ी को पीछे से आगे की ओर लाते हुए प्लीट्स सेट कर लें। शोल्डर पर पिनअप करते हुए पल्लू को हल्का सा लूज रखें। ये स्टाइल आपको पार्टी में सबसे अलग और ग्लैमरस लुक देगा।

ब्लाउज और पल्लू को दें ट्विस्ट (Saree Draping)

इन दिनों साड़ी से ज्यादा ब्लाउज पर फोकस हो रहा है। आप ब्लाउज की डिजाइन ऐसी बनवा सकते हैं जो आपको आकर्षक लुक दें। इसके अलावा क्रॉप टॉप के साथ या जैकेट स्टाइल शॉर्ट टॉप के साथ भी आप साड़ी को कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा पल्लू में बदलाव लाकर आप एक नया स्टाइल कैरी कर सकते हैं।

Saree Draping: शादी हो या पार्टी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल, सब हो जाएंगे इंप्रेस
Saree Draping: शादी हो या पार्टी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल, सब हो जाएंगे इंप्रेस

साड़ी ड्रेपिंग विद शॉर्ट हाफ जैकेट (Saree Draping)

यह भी डबल ब्लाउज के साथ है लेकिन इसकी ड्रेपिंग बिल्कुल सिम्पल और सोबर है। जैकेट का एक हिस्सा साड़ी के पल्लू के नीचे छिपा रहता है। यह लुक बहुत क्लासी दिखता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News