Saree Boluse: साड़ी का क्रेज हमेशा फैशन ट्रेंड में बना ही रहता है क्योंकि महिलाएं इसे हर फंक्शन में आसानी से वियर कर सकती हैं फिर चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी। लेकिन ब्लाउज का फैशन ट्रेंड हमेशा बदलता रहता है क्योंकि किसी भी साड़ी को एक खूबसूरत लुक देने के लिए ब्लाउज एक अहम भूमिका अदा करता है और ब्लाउज सिंपल साड़ी में भी चार चांद लगा देता है। हालांकि, कई महिलाएं साड़ियों के साथ गर्मियों के हिसाब से हल्के और कम्फर्टेबल ब्लाउज डिजाइन करवाती हैं। वहीं, सर्दियों में हर तरह के स्टाइलिश ब्लाउज वियर करती हैं, जो उनकी साड़ी के लुक को एकदम परफेक्ट बनाते हैं।
अब फैशन ट्रेंड के हिसाब से ब्लाउज डिजाइन बदलते रहते हैं जैसे पहले किसी भी साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज पहनने का काफी चलन था। लेकिन अब महिलाएं साड़ियों के साथ पहनने के लिए बुटीक से ब्लाउज डिजाइन करवाती हैं। क्योंकि इस वक्त साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनने का काफी चलन है। आजकल महिलाएं ब्लाउज के गले से लेकर स्लीव आदि डिफरेंट तरीकों से डिजाइन करवाने लगी हैं।
सभी महिलाएं साड़ी में परफेक्ट दिखना चाहती है और साड़ी का लुक ब्लाउज से ही आता है। अगर आप भी ब्लाउज खरीदना चाहती हैं। तो यहां खास कलेक्शन देख सकती हैं।
डोरी वाले बैकलेस ब्लाउज (Saree Boluse)
बैकलेस ब्लाउज में सबसे ज्यादा प्रचलित इन दिनों अगर कुछ है तो वह है डोरी वाले ब्लाउज। आप भी शादी में सबसे अलग दिखना चाहते हैं तो डोरी वाले इन बैक ब्लाउज को पहन सकते हैं। इसे पहनने से आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आएगी और हर किसी की नजर आप के ऊपर बनी हुई होगी।
कॉलर ब्लाउज
ओपन फॉल स्टाइल पल्लू को आप कॉलर ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के बटन हमेशा पीछे से लगाएं। अगर बटन पीछे की तरफ हैं तो आप पल्लू को काउल स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।
बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज़ को किसी भी साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। यह कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाता है। यदि आप अपने ब्लाउज़ को सिंपल रखना पसंद करती हैं और अपनी साड़ियों को फ्लॉन्ट करती हैं, टो यह ब्लाउज़ आपके लिए ही है।
- Also Read: Funny Videos: दादी ने पोते को दिया ऐसा जवाब जिसे सुन नहीं रूकेंगी हंसी, देंखे मजेदार वीडियो
ओपन चैन ब्लाउज
ओपन चैन ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड है। अगर आप बनारसी साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो उसके साथ ओपन चैन ब्लाउज वियर कर सकती हैं। यह ब्लाउज न सिर्फ आपके लुक को एक डिफरेंट लुक देगा बल्कि आप स्टाइलिश भी लगेंगी।
- Also Read: Mango Sabji Recipe: आम से बनाएं ये चटपटी सब्जी, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट और बनाने में आसान
महिला जगत/बाल जगत अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com