Santa Banta Jokes : संता को सपने में लड़की ने चप्पल मारी… पढ़ें आज के मजेदार चुटकुले

Santa Banta Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।

Santa Banta Jokes : संता को सपने में लड़की ने चप्पल मारी... पढ़ें आज के मजेदार चुटकुले
Image Source : Social Media

Santa Banta Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।

वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…

⇓⇓⇓⇓⇓

मास्टर जी ने
स्टूडेंट का लंच खा लिया और
डकार लेते हुए बोले
बेटा घर जाकर
मेरा नाम तो नहीं लोंगे
कि तुम्हारा लंच मैंने खा लिया
बच्चे ने बहुत ही मासूमियत से कहा
नहीं मास्टर जी मैं घर जाकर कहूंगा
कि मेरा खाना कुत्ता खा गया…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

बेटा पापा से
पापा, आप इंजीनियर कैसे बने?
पापा: उसके लिए बहुत दिमाग की जरूरत होती है
बेटा: हां पता है पापा
इसलिए तो मेरी समझ में नहीं आ रहा है
कि आप इंजीनियर कैसे बने…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

बंटी: तुम्हारी दुकान में
इतनी मिठाई रखी रहती है
कभी खाने का मन नहीं होता
चिंटू: मन तो बहुत होता है
पर पापा मारेंगे इसलिए
चाट कर रख देता हूं…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

पिता बेटे से: पांच के बाद क्या आता है
बेटा: 6 और 7
पिता: वह बेटा बहुत समझदार हो गए हो
अब बताओ 6 और 7 के बाद क्या आता है
बेटा: 8, 9, 10
पिता: और उसके बाद
बेटा: गुलाम, बेगम, बादशाह…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

पंजाबी लड़का, सरदार जी से
पाजी आप चेस रोज क्यों खेलते हो?
सरदार जी: दिमाग तेज करने के लिए
लड़का: दिमाग किस लिए तेज करते हो?
सरदार जी: चेस खेलने के लिए…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

मिंटू: पहले दिन स्कूल गया
टीचर: आज तुम्हारा पहला दिन है
कुछ पूछना हो तो पूछ सकते हो
मिंटू: सर छुट्टियां कब से चालू होगी?

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

रमेश हर रोज
नए जूते पहनकर जाता था
रमेश के मित्रों ने उससे पूछा
यार तुमने क्या जूते की दुकान
खोल रखी है जो
रोज-रोज नए जूते
पहन कर आते हो
रमेश हंस कर बोला
नहीं यार, मेरे घर के सामने
एक नया मंदिर बन गया है
ये सारी कृपा वहीं से हो रही है…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

मास्टर जी: बताओ डेट और तारीख में
क्या अंतर है
स्टूडेंट: सर डेट पर
लड़कियों के साथ जाते हैं
और तारीख पर
वकील के साथ…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

संता को सपने में
एक लड़की ने चप्पल मारी
संता को बैंक में काम था
पर वह बैंक नहीं गया
क्योंकि बैंक में लिखा था
हम आपके सपने को
हकीकत में बदलते हैं…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

बंता: सर मेरी पत्नी
मेरे साथ बाहर
घूमने जाना चाहती हैं
मुझे छुट्टी चाहिए
बॉस: छुट्टी नहीं मिल सकती
बंता: शुक्रिया सर जी
मैं जानता था कि
मुसीबत के वक्त आप
मेरा साथ जरूर देंगे…

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button