Sanp Ka Video, Snake Acting Video: यूं तो दुनिया भर में हजारों तरह के सांप की प्रजातियां मौजूद है, लेकिन बहुत कम ऐसे लोग होंगे जो उनके बारे में ठीक तरीके से जानते होंगे। आजकल सोशल मीडिया पर सांप के कई वीडियो वायरल (Sanp Ka Video) होते हैं। वीडियो कुछ ऐसे होते हैं जो आपको बार-बार देखने पर मजबूर कर देते हैं। इस समय एक ड्रामेबाज सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। यह सांप मारने की एक्टिंग करता है। वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। हमारा दावा हैं कि इस वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसते-हंसते हालत खराब हो जाएगी।
जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि सांप का वीडियो भी आपको हंसा सकता है? ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन आज जवाब इस वीडियो को देखेंगे तो आपका पूरा दिन बन जाएगा। हो सकता है कि आप जितनी बार इस सांप को याद करें, उतनी ही बार आपकी हंसी छूट जाए। बहुत ही कम लोगों को पता है कि सांप खतरनाक और खूंखार होने के साथ-साथ ड्रामेबाज भी होते हैं। फिल्मों में तो अपने हीरो हीरोइन को तमाम तरह की एक्टिंग करते देखा होगा लेकिन आज हम आपको सांप की एक्टिंग का वीडियो दिखाएंगे।
- Also Read : Viral Video : गांव की लड़कियों का डांस देख शर्मा जाएंगी बड़ी-बड़ी डांसर, करोड़ों लोगों ने की तारीफ
Hognose snake theatrically fakes death to avoid predation
by inDamnthatsinteresting