समर्थ सदगुरू श्री मोहन महाराज के सानिध्य में धार्मिक नगरी बैतूल बाजार में 25 जनवरी को होगा संगीतमय राम नाम जप महायज्ञ
Sangitmay Ram Nam Jap : बैतूल। जिले की धार्मिक नगरी बैतूल बाजार में श्रीराम के भक्तों द्वारा 25 जनवरी को श्रीराम के 13 करोड़ नाम जप का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन को लेकर सभी धार्मिक संस्थाओं, सर्व समाज के लोगों के द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
आयोजन की व्यवस्था संभालने वाले राम भक्तों ने जानकारी दी है कि समर्थ सदगुरू श्री मोहन महाराज के सानिध्य व प्रेरणा से प्रभु श्री राम जी की कृपा से एवं वीर हनुमान जी के सहयोग से 25 जनवरी 2024 को गुरु पुष्यामृत योग में 13 घंटे में 13 करोड़ संगीतमय राम नाम जप का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह 12 से 22 तक होगा (Sangitmay Ram Nam Jap)
पुण्य नगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 12 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक होना है। जिसमें बैतूल वासियों के द्वारा भी प्रभु श्री राम जी के चरणों मे 13 करोड़ राम नाम जप के समर्पण का परम् सौभाग्य हमें प्राप्त हो रहा है। (Sangitmay Ram Nam Jap)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion Quiz : तस्वीर में छिपे हुए नम्बर, जीनियस ही 15 सेकंड में ढूंढ पाएंगे, करें चैलेंज पूरा…
भव्य शोभायात्रा के साथ होगी शुरूआत (Sangitmay Ram Nam Jap)
बैतूलबाजार के सामुदायिक मंगल भवन प्रांगण में आयोजित किए जाने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत 24 जनवरी 2024 को भव्य शोभा यात्रा के साथ की जाएगी। शोभायात्रा दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शाम चार बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी।
कार्यक्रम के दौरान जारी रहेगा भंडारा (Sangitmay Ram Nam Jap)
25 जनवरी 2024 को सुबह आठ बजे से समर्थ सदगुरू श्री मोहन महाराज के सानिध्य में 13 घंटे में 13 करोड़ संगीतमय प्रभु श्री राम के नाम का जप प्रारंभ किया जाएगा। रात्रि नौ बजे तक 13 करोड़ संगीतमय प्रभु श्री राम के नाम का जप पूर्ण होगा। कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भंडारा प्रसादी का वितरण भी राम भक्तों की ओर से किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : प्रदोष का दिन इन राशियों वालों के लिए रहेगा शुभ, जानें आज का राशिफल
रामभक्तों ने की सहभागिता की अपील (Sangitmay Ram Nam Jap)
आयोजन में सेवा कार्य करने वाले रामभक्तों ने जिले के समस्त भक्तों से आग्रह किया है कि इस पुण्य आयोजन में अधिक से अधिक सहभागिता देकर विश्वकल्याणार्थ व समस्त जनमानस के सुख शांति हेतु अपनी सहभागिता अर्पित करने के लिए शामिल हों। सभी की उपस्थिति ही राम नाम जप की पूर्णाहुति होगी।
- यह भी पढ़ें : Maruti Jimny Thunder Edition : मारुति सुजुकी ने पेश किया जिम्नी का नया थंडर स्पेशल एडिशन, कीमत है बस इतनी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇