Sandeep Maheshwari Tips: संदीप माहेश्‍वरी ने बताया कैसे भारतीय परिवार कर रहे बच्‍चो की जिंदगी बर्बाद

Sandeep Maheshwari Tips: संदीप माहेश्‍वरी ने बताया कैसे भारतीय परिवार कर रहे बच्‍चो की जिंदगी बर्बाद
Sandeep Maheshwari Tips: संदीप माहेश्‍वरी ने बताया कैसे भारतीय परिवार कर रहे बच्‍चो की जिंदगी बर्बाद

Sandeep Maheshwari Tips: माता-पिता के लिए बच्‍चे ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी होती है। बच्‍चों के जन्‍म के उपरान्‍त से ही माता-पिता को कड़ी मेहनत करना पड़ता है। कुछ बच्‍चे तो ऐसे होते है जिन्‍हें स्‍कूल जाने में बड़ा ही मजा आता है तो वहीं कुछ ऐसे भी होते है जो स्‍कूल जाने के लिए स्‍पष्‍ट मना ही करते है। माता-पिता को कभी बच्‍चों के नखरे उठाने पड़ते हैं, तो कभी उनकी डिमांड पूरी करनी पड़ती हैं। माता-पिता के लिए यह बहुत ही कठिन चुनौती होती है। माता-पिता और बच्चों के रिश्ते को लेकर स्‍पीकर संदीप माहेश्‍वरी (Sandeep Maheshwari Tips) ने अहम जानकारी दी है। अगर आप भी अपने बच्चों को सफल और बेहतर व्यक्ति बनाना चाहते हैं तो उन्हें कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। तो आइए जानते है इस विषय पर माहेश्‍वरी का क्‍या कहना है।

क्‍या दी है माता-पिता को सलाह (Sandeep Maheshwari Tips)

अक्‍सर देखा जाता है कि माता-पिता को यही सलाह दी जाती है कि वो अपने बच्‍चों को वो सब करने दें, जो वो चाहते हैं। बच्‍चा अपने करियर में क्‍या चाहता है, उसे क्‍या-क्‍या चाहिए, वो क्‍या चाहत रखता है। इन सभी चीजों को लेकर माता-पिता से यही कहा जाता है कि उन्‍हें अपने बच्‍चे की हर चाहत को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए और उसे अपने फैसले खुद लेने की आजादी देनी चाहिए लेकिन संदीप माहेश्‍वरी ऐसा नहीं कहते हैं।

देखें वीडियो (Sandeep Maheshwari Tips)….

बच्‍चों को कहें ना (Sandeep Maheshwari Tips)

शो पर आए ज्‍यादातर लोगों का यही मानना था कि पैरेंट्स को बच्‍चों को उनकी पसंद को ना नहीं कहना चाहिए और यही सही है लेकिन संदीप जी ने कहा कि मां-बाप का ऐसा करना एकदम गलत होता है। माता-पिता को अपने बच्‍चों को उनके हर सपने को पूरा करने के लिए मोटिवेट नहीं करना चाहिए।

संदीप माहेश्‍वरी ने बताया एक किस्‍सा (Sandeep Maheshwari Tips)

संदीप माहेश्‍वरी ने एक कहानी का किस्‍सा सुनाते हुए कहा कि एक लड़की थी जो कोचिंग लेकर परीक्षा दे रही थी लेकिन वो पास नहीं हो पा रही थी। उसने कहा कि वो बार-बार ट्राई करेगी। संदीप जी ने कहा कि तुम ये मत करो, तुम नहीं कर पाओगी और टाइम और पैसा दोनों बर्बाद होंगे। इस पर लड़की के पिता ने कहा कि उसे करने दो, उसे डिमोटि‍वेट मत करो। कोई बात नहीं उसकी पढ़ाई पर 20-30 लाख ही खर्च होंगे ना, वो कल को ये तो नहीं कहेगी कि हमने उसे उसका सपना पूरा करने का मौका नहीं दिया। (Sandeep Maheshwari Tips)

संदीप ने बताई इसकी खास वजह (Sandeep Maheshwari Tips)

संदीप माहेश्‍वरी ने कहा कि आजकल माता-पिता बहुत बिजी हो गए हैं और वो अपने बच्‍चों को समय तो दे नहीं पाते हैं इसलिए उसकी पूर्ति पैसों से करने की सोचते हैं। उनका कहना है कि पैरेंट्स सपोर्ट के लिए बच्‍चों की परवरिश में इनवॉल्‍व ही नहीं होना चाहते हैं। (Sandeep Maheshwari Tips)

क्‍या हुआ असर

संदीप माहेश्‍वरी ने बताया कि वो लड़की 6 बार परीक्षा देने के बाद भी यूपीएससी की परीक्षा नहीं दे पाई और डिप्रेशन में चली गई। उनका कहना है कि मां-बाप न तो अपने बच्‍चों को खुद सही राह दिखा पा रहे हैं और कोई और बोलता है, तो उसे भी चुप करवा देते हैं।

संदीप माहेश्‍वरी के मुताबिक अब मां-बाप अपने बच्‍चों की लाइफ में कम इनवॉल्‍व होना चाहते हैं और यहीं पर वो गलती कर रहे हैं। उन्‍हें अपने बच्‍चों को सही फैसले लेने के लिए उनका मार्गदर्शन करना चाहिए।

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles