Samsung Galaxy F13: नया फोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। Samsung कंपनी ने कुछ मोबाइल पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। ऐसा ही सैमसंग का बजट सेगमेंट में Galaxy F13 को लॉन्च कर किया गया है, जिसमें 6000mAh की बैटरी और 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट अच्छे डिजाइन के साथ आता है।
Flipkart की Big Billion Days sale 2023 की शुरुआत अक्टूबर में हो रही है। इसमें ये फोन और भी ज्यादा कम कीमत में आपका हो सकता हैं। आइए जानते है Samsung Galaxy F13 की नई कीमत और फीचर्स के बारे में…
Samsung Galaxy F13 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। ये डिस्प्ले 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये डिस्प्ले आपको अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर करता है। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में ग्राहकों को 50 MP + 2 MP + 5MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा होगा और 5 MP फ्रंट कैमरा इसमें देखने को मिलता है।
Samsung Galaxy F13 डिजाइन
लुक्स के मामले में यह फोन काफी ज्यादा भारी लगता है। वैसे इसका वजन 207 ग्राम है और देखकर इसे ऐसा लगता भी है। बैक पैनल नया जरूर लगता है। कंपनी ने इसमें प्लास्टिक बैक ही दिया है, जो हल्के टेक्स्चर फिनिश के साथ आता है। हमारे पास रिव्यू के लिए इसका कॉपर कलर वेरिएंट आया है, जो काफी आकर्षक लगता है। लोग इस फोन के बारे में जानने की कोशिश जरूर करते हैं।
Samsung Galaxy F13 बैटरी और दूसरे फीचर्स
फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी स्पीड नॉर्मल है। हैंडसेट में एंड्रॉयड 12 पर काम करता है, जो अच्छी बात है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। लंबी बैटरी वालों के लिए यह हैंडसेट एक अच्छा ऑप्शन है। कनेक्टिविटी और नेटवर्क रिस्पेशन में कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलती है।
Samsung Galaxy F13 की कीमत
Samsung Galaxy F13 के स्मार्टफोन को भारत में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी इसे 9,199 रुपये में डिस्काउंट के बाद लिस्ट किया गया है।
यानी ग्राहकों को यहां 2,800 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है। इस कीमत में ग्राहकों को फोन का 64GB वेरिएंट मिलेगा। वहीं, फोन के 128GB वेरिएंट को भारत में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
अब फ्लिपकार्ट पर फोन के 128GB वेरिएंट की बिक्री 10,199 रुपये में की जा रही है। ग्राहक इन फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। ये फोन ब्लू , कॉपर और ग्रीन वाले तीन कलर ऑप्शन में आता है। आने वाली सेल में इसकी कीमत और कम हो सकती हैं।