Salman Khan Viral Look: देश में भाईजान नाम से अपनी पहचान बनाने वाले बालीवुड के सबसे पसंदीदा एक्टर में से एक सलमान खान का नया लुक वायरल हो रहा है। उन्हें लूंगी और बनियान पहने हुए मुंबई की सड़क पर घूमते हुए देखा गया है। अपने फेवरेट एक्टर को ऐसा लुक देख फैंस जमकर रिएक्श्ान दे रहे हैं। सलमान के इस नए लुक की वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। आइए जानते है सलमान के इस नए लुक की सच्चाई…
लूंगी-बनियान पहने मुंबई की सड़कों पर दिखे Salman Khan
बता दें कि बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” को लेकर चर्चा में है। वे इन दिनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है। फिल्म अनाउंस होने के बाद से सलमान खान के फैन उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसी बीच फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान का लुक सामने आया, जिसमें वह काले रंग की लुंगी और बनियान पहने नजर आ रहे है। भाईजान का वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है, सुपरस्टार के लुक पर ही सबकी नजरें ठहर गई हैं।
सलमान का ये स्पॉटेड वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें दबंग एक्टर एकदम अलग ही अवतार में नजर आ रहे है। वीडियो में सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के बीच में चलते दिख रहे हैं उन्होंने ब्लैक कलर की लुंगी और बनियान पहन रखी है।
वीडियो में देखें तो सलमान खान (Salman Khan) को देखकर वहां बैठे सभी लोग सलाम कर रहे हैं और सलमान भी बड़े ही प्यार से सबकी तरफ देखकर अपना सिर हिलाते हुए आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। सलमान का नया लुक (Salman Khan New Look) फैंस को एक बार अपना दीवाना बना लिया है। सुपरस्टार की इस वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं वहीं उनके चाहने वालें एक्टर को इस लुक में देख खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं।
View this post on Instagram
फैंस दे रहे भरपूर रिएक्शन
सलमान खान का नया लुक देखकर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। एक यूजर ने एक्टर की तारीफ करते हुए सवाल करते हुए लिखा- वह बहुत हॉट लग रहा है! काला रंग उन पर बहुत अच्छा लगता है! क्या यह किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग के लिए है? दूसरे यूजर ने लिखा- हाहाहा अलग। तीसरे यूजर ने कहा- द मोस्ट बैचलर इन द टाउन। एक अन्य यूजर ने एक्टर की लुक की तारीफ करते हुए लिखा, शेर खान।
आ रही है नई फिल्म
बता दें कि सलमान अपनी नई फिल्म पर काम कर रहे है। इस फिल्म में हमें सलमान खान के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम जैसे कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे। ये वायरल वीडियो सलमान खान की आगामी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के फिल्म के सेट के बाहर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि देर रात सलमान सेट से निकलकर तेजी से अपनी कार की तरफ बढ़ रहे हैं।