Salman Khan New Film: ईद पर सुपर स्टार सलमान ने फैंस को दिया तोहफा, अपनी अगली फिल्म से उठाया पर्दा

By
On:

Salman Khan New Film: मुंबई। पावर हाउस परफॉर्मर कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस को ईद पर खास तोहफा दिया है। वैसे तो सलमान हर साल ईद का त्योहार अपनी खास फिल्म रिलीज के साथ मनाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। हालांकि उन्होंने ईद के मौके पर अपनी अगली फिल्म से पर्दा उठाकर इस बात के लिए आश्वस्त कर दिया है कि अगली ईद खाली नहीं जाएगी।

ईद 2025 पर सलमान खान, जाने माने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और विजनरी डायरेक्टर एआर मुरुगाडोस साथ मिलकर “सिकंदर” लेकर आने जा रहे हैं। बता दें कि, मेकर्स ने ईद के खास मौके पर सलमान की अगली फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है, जो की सभी के उत्साह को बढ़ाने के लिए काफी है।

जब से इस जबरदस्त कॉलेबोरेशन की सरप्राइजिंग खबर सामने आई है, तब से सभी के बीच उत्सुकता का माहौल देखने मिल रहा है। ऐसे में अब जब यह तीनों इंडस्ट्री के महारथी साथ आए हैं, तब यह कहना गलत नहीं होगा कि “सिकंदर” फिल्म एक सिनेमेटिक स्पेक्टिकल होने वाली है।

बता दें कि फिल्म के नाम के सामने आ जाने से दर्शकों के लिए अगले ईद का इंतजार करना जैसे मुश्किल सा होता हुआ नजर आ रहा है।”सिकंदर” के साथ पहला मौका नहीं है जब प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सुपरस्टार सलमान खान ने हाथ मिलाया है। बल्कि इनकी जोड़ी ने जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, किक और कई अन्य ऐसी ही सुपरहिट फिल्में दी हैं।

हालांकि, किक के बाद दर्शकों द्वारा इनके साथ आने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, जो कि अब जाकर खत्म हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर बात करें एआर मुरुगडोस की तो यह गजनी, हॉलीडे : ए सोल्डर इस नेवर ऑफ ड्यूटी, और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी ही कई हिट देने के लिए जाने जाते हैं। (Salman Khan New Film)

फिल्म “सिकंदर” का नाम सामने आने के साथ, हर तरफ फैंस और दर्शकों के बीच उत्साह का आगाज हो गया है। अब, सभी के बीच में फिल्म के बारे में और अधिक जानने पाने की उत्सुकता है। इतना ही नहीं सभी ने अभी से ही फिल्म देखने के लिए दिन गिनना शुरू कर दिया है। तो, तैयार कर लीजिए खुद को एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी यात्रा पर निकलने के लिए, क्योंकि ईद 2025 अब और भी ज्यादा थ्रिलिंग होने वाली है।

फिल्म से उठाया पर्दा….

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment