Salman Khan new Car : बॉलीवुड के ‘भाई’ सलमान खान हमेशा विवादों से दूर रहने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी वे कभी-कभी सुर्खियों में बन ही जाते हैं। हाल ही में सलमान खान को कई गैंगस्टर से धमकियां मिली है जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए एक बुलेटप्रुफ निसान एसयूवी कार खरीदी है। उन्होंने ‘निसान’ कंपनी की सबसे महंगी गाड़ी ‘निसान पेट्रोल’ अपने काफिले में जोड़ा है। फिलहाल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सलमान खान की ओर से ये फैसला तमाम सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। इस बुलेटप्रूफ गाड़ी की खासियत ही यही है कि ये सुरक्षा के नजरिए से काफी खास होती है। भाईजान की नई सफेद गाड़ी का खुलासा तब हुआ जब वह हालिया एक कार्यक्रम में इस चमचमाती गाड़ी में पहुंचे।
कीमत
वैसे समझा जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के करीब होगी। हालांकि, सलमान की गाड़ी बुलेटप्रूफ है ऐसे में इसकी कीमत और अधिक होगी।
Nissan Patrol का पावरफुल इंजन
सलमान खान की नई एसयूवी Nissan Patrol में 5.6 लीटर की कैपसिटी का V8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 405hp की पावर और 560Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन Toyota Fortuner के मुकाबले दोगुना पावर आउटपुट जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से कंपनी ने जोड़ा है।
Nissan Patrol SUV की सेफ्टी जबरदस्त (Salman Khan new car)
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (वीडीसी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर व्यू कैमरा और हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ड्राइवर असिस्टेंस जैसे ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।
- Also Read : Patang Short Film: क्रांति कार्यकर्ता और मराठी लेखक मिलिंद बोकिल की लघु कहानी पर बनी ‘पतंग’ लघु फिल्म
ये कार भी हैं सलमान के पास
सलमान खान के पास निसान की पेट्रोल एसयूवी के अलावा, Toyota landcruiser, Mercedes Benz S-Class, Lexus LX 470, ऑडी A8, Porsche Cayenne, रेंज रोवर Autobiography, ऑडी RS7, मर्सडीज AMG GLE 63 S और Mercedes Benz GL-Class भी है।