
Salaar team in tample : होम्बले फिल्म्स ने कांतारा, केजीएफ चैप्टर 1 और 2 के साथ भारतीय मनोरंजन जगत में अपनी क्षमता साबित की है। इन फिल्मों को जनता से खासा प्यार और सराहना मिली। प्रोडक्शन हाउस ने अपने हाल ही में रिलीज ब्लॉकबस्टर ‘सलार पार्ट 1: सीजफायर’ के साथ मास मसाला शैली को फिर से परिभाषित किया।
बता दें कि ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से दुनिया भर के ऑडियंस और फैन्स से खूब प्यार और तारीफ हासिल कर रही है और इसने इतिहास लिखना भी जारी रखा है। (Salaar team in tample)
- यह भी पढ़ें : Amla Cricket Tournament : जय भोले सब्जी भंडार बैतूल बनी चैंपियन, जय हो आमला को किया पराजित
ऐसे में फिल्म की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाने के लिए, पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास, फिल्ममेकर प्रशांत नील और प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर सहित फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ने मैंगलोर के पास श्री कतील दुर्गापरमेश्वरी मंदिर की यात्रा की। (देखें वीडियो)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion IQ Test: इन दो तस्वीर में छिपे है 3 अंतर, क्या आप खोजने का चैलेंज 10 सेकंड में कर पाएंगे पूरा?
फिल्म को मिली ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद टीम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है और इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ की शानदार कमाई की है। (Salaar team in tample)
मंदिर के दर्शन के बाद, होम्बले फिल्म्स आज बेंगलुरु में फिल्म की सफलता के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन करेगा। इस पार्टी में प्रभास, प्रशांत नील और पृथ्वीराज सुकुमारन सहित पूरी कास्ट और क्रू शामिल होगी और वे सभी बैंगलोर में हाई अल्ट्रा लाउंज में इकट्ठा होंगे। (Salaar team in tample)
होम्बले फिल्म्स की सलार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म अब सिनेमाघरों में आ चुकी है। (Salaar team in tample)
- यह भी पढ़ें : Prerana Programme : छात्र-छात्राओं के लिए शुरू हुई प्रेरणा योजना, हर हफ्ते 20 बच्चों को मिलेगा मौका, शुरू हुआ पंजीयन
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com