Salaar Part 1 : सालार पार्ट 1 ने रिलीज से पहले बनाया अनोखा रिकॉर्ड, शाहरुख की पठान डंकी भी यहां तक नहीं पहुच पाई  

By
Last updated:
Salaar Part 1 : सालार पार्ट 1 ने रिलीज से पहले बनाया अनोखा रिकॉर्ड, शाहरुख की पठान डंकी भी यहां तक नहीं पहुच पाई  
Salaar Part 1 : सालार पार्ट 1 ने रिलीज से पहले बनाया अनोखा रिकॉर्ड, शाहरुख की पठान डंकी भी यहां तक नहीं पहुच पाई

Salaar Part 1: होम्‍बले फिल्‍म्‍स की बड़ी फिल्‍म सालार पार्ट 1: सीजफायर (Salaar Part 1– Ceasefire) बहुत जल्‍द रिलीज होने वाली है, जो प्रभास अभिनीत और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, तब से ही यह टाउन की बात बन गई है, और फैंस और ऑडियंस ने बाहुबली स्टार प्रभास और केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील के ऐक्सप्लोसिव कॉम्बिनेशन को देखने के लिए उत्साहित हो गया हैं। मासेस का उत्साह “बुक माय शो” की अग्रणी पोर्टल तक पहुंच गया है, जहां फिल्म ने एक मिलियन लाइक्स को पार कर लिया है, वहीं यह इस साल की सबसे ज्यादा लाइक्ड फिल्म बन गई है। अब तक, कोई और फिल्म बुक माय शो पर एक मिलियन लाइक्स तक पहुंचने में सफल नहीं हुई है। (Salaar Part 1)

Salaar Part 1 : फिल्म की एडवांस बुकिंग हर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर ओपन कर दी गई है और एडवांस बुकिंग काफी तेजी से शुरू हो रही है। जहां 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुकी हैं। इसके चलते उम्मीद है कि फिल्म को रिलीज के दिन, 22 दिसंबर, 2023 को शानदार ओपनिंग मिलेगी। एक्शन से भरपूर फिल्म 2 घंटे और 55 मिनट की है, और सेंसर बोर्ड ने इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। (Salaar Part 1– Ceasefire)

फिल्म में कई रक्तपात से भरे कॉम्बैट सीन्स, हिंसा, और वॉर सीन्स हैं। ‘ए’ सर्टिफिकेट की खबर फिल्म के जबरदस्त पैमाने को दर्शाने का सबूत है। होम्बले फिल्म्स, सालार: भाग 1: सीजफायर (Salaar Part 1– Ceasefire) में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू होंगे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है। (Salaar Part 1)

ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion Quiz) और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News