सहारा इंडिया (Sahara India) में जिन लोगों के रुपए फंसे हुए है, उनके लिए जरूरी खबर है। सेबी में निवेश करने वाले लोगों को 15 दिन में रुपयों का भुगतान करने के निर्देश भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI – Security Exchange Board Of India ) ने दिए है। सेबी द्वारा नियामकीय नियमों के उल्लंघन के एक मामले में सहारा समूह (Sahara Group) की कंपनी, इसके प्रमुख सुब्रत रॉय और अन्य को 15 दिन के भीतर 6.42 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
Livehindustan की खबर के मुताबिक सेबी ने सहारा समूह (Sahara Group) की कंपनी, इसके प्रमुख सुब्रत रॉय और अन्य को 15 दिन में भुगतान नहीं करने की स्थिति में परिसंपत्तियों की कुर्की की चेतावनी भी दी है। बता देंं कि सेबी ने इन पर कुुछ माह पूर्व जुर्माना भी लगाया था। जिसका इनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया। इसके चलते सेबी ने यह नोटिस जारी किया है। इन पांचों को 15 दिन के भीतर ब्याज और रिकवरी शुल्क सहित 6.42 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।
बहुत से लोगों के फंसे है रुपए
बता दें कि बहुत से लोगों ने अपनी जमा पूंजी को सहारा कंपनी में एफडी फिक्स डिपाजिट, या आरडी के रूप में सहारा इंडिया परिवार के द्वारा चलाई गई कई स्कीमों में जमा किया था। लेकिन हाल ही कुछ दिनों से सहारा इंडिया परिवार ने ग्राहकों का पैसा रोक रखा है और इसके लिए व्यक्तियों को इनके कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
सहारा से क्लेम लेने के लिए ऐसे लेंं मदद
यदि आपका पैसा भी सहारा में फंसा हुआ है तो आप इसे सेबी या कंज्यूमर हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैंं। यहां हम आपको बता रहे है कि किस तरह से आप घर बैठे मोबाइल से शिकायत दर्ज कराकर सेबी से क्लेम ले सकते हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि सेबी (SEBI) ने एक दशक के दौरान सहारा इंडिया परिवार (Sahara India) की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। री-पेमेंट के लिए विशेष रूप से खोले गए बैंक खातों में जमा राशि बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।
इस तरह मिलेगी सेबी से मदद
सेबी से मदद लेने के लिए आप उनके टोल फ्री नंबर 18002667575 या 1800227575 पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच कॉल कर सकते हैंं। कॉलर को इस पर कॉल करके अपनी समस्या बतानी होगी। यदि आप सहारा से रिफंड के लिए अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते है, तो नीचे आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।
इस तरह करेंं सहारा से रिफंड के लिए अप्लाई (Sahara India Refund Apply)
- सबसे पहले आपको कंजूमर हेल्पलाइन की वेबसाइट https://consumerhelpline.gov.in/ पर जाना है |
- फिर आपको यहां पर अपना एक अकाउंट बनाएं।
- इसके बाद आपको अपने यूजर आईडी से लॉगिन करें।
- लॉगिन होने के बाद आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके बाद इस आवेदन को सबमिट करें।
- अब आपकी शिकायत दर्ज हो गई और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा।
- यह रजिस्ट्रेशन नंबर आपको ईमेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा
- इसके बाद जल्दी आपकी शिकायत का निवारण कर दिया जाएगा।
FAQ
1. सहारा इंडिया से रिफंड कैसे लें? (How To Get Refund Sahara India)
सहारा इंडिया से रिफंड के लिए सेबी या कंज्यूमर हेल्पलाइन के पास अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी।
2. सहारा में फंसा पैसा कब मिलेगा?
सहारा में फंसेे निवेशकों के रुपए को 15 दिन में रिफंड करने के निर्देश सेबी ने दिए है।
3. सहारा इंडिया की शिकायत कहाँ करें?
सेबी के टोल फ्री नंबर 18002667575 या 1800227575 पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक शिकायत कर सकते है।