Sago Buddy App: सागो बडी ऐप से मिलेगी हर पर्यटन स्थल की जानकारी, किया गया शुभारंभ, अभी तीन भाषाओं में उपलब्ध है सुविधा

Sago Buddy App: मध्यप्रदेश में पर्यटन को तकनीक के साथ जोड़ कर पर्यटन स्थलों को सर्व-सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। इसी उद्देश्य से पिछले दिनों राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में सागो बडी ऐप (Sago Buddy App) का विधिवत शुभारंभ किया। इस सागो ऐप से पर्यटक हर पर्यटन स्थल से जुड़ सकेंगे। ऐप में पर्यटक अपनी रुचि अनुसार पर्यटन स्थल का चयन कर उसकी जानकारी भी ले सकेंगे।

दरअसल विदेशों में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को जानकारी देने के लिए क्यूआर कोड महत्वपूर्ण होता है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए मध्यप्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर क्यूआर कोड लगाने का नवाचार किया जा रहा है। अभी हिंदी, अंग्रेजी और तमिल भाषा में ऑडियो उपलब्ध है। भविष्य में पर्यटकों के अनुभव और माँग के आधार पर भाषा के और भी विकल्प बढ़ाए जायेंगे।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की तरफ से अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय और सागो संस्था से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वरुण इनबसेकरन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

अपर प्रबंध संचालक श्री श्रोत्रिय के अनुसार प्रदेश के अन्य 12 पर्यटन स्थल क्रमश: इंदौर में राजवाड़ा और लालबाग, धार में मांडू, उज्जैन में वेधशाला और त्रिवेणी संग्रहालय, खरगोन में अहिल्या फोर्ट, भोपाल में राज्य और जनजातीय संग्रहालय, ग्वालियर में गुजरी महल और ग्वालियर फोर्ट एवं छतरपुर में धुबेला और खजुराहो मंदिरों पर भी क्यूआर कोड लगाए जायेंगे।

Pradeep Mishra Katha: पुलिस और प्रशासन ने कथास्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, अगले माह होगी पं. प्रदीप मिश्रा की मां ताप्ती शिवपुराण कथा

ऐसे कर सकते हैं ऐप डाउनलोड

मोबाइल में प्ले-स्टोर पर जाकर सागो बडी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद भाषा का चयन करना होगा। इसके बाद सागो बडी ऐप में क्यूआर कोड स्कैन करने से पर्यटन स्थल से संबंधित संपूर्ण जानकारी ऑडियो फॉर्मेट में सुनी जा सकेगी।

Also Read: Papa ki Pari Ka Video: इंसान करे तो क्या करे? जाए कहां इन पापा की पारियों से… जब पेट्रोल भराने आई युवती ने किया ऐसा काम, फनी कॉमेंट से गुलजार हो गया सोशल मीडिया

क्या है सागो बडी ऐप (Sago Buddy App)

सागो ट्रेवल बडी एक यात्रा एप है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा यात्रा सूचनाओं को मिला कर यात्री-पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाया जा सकता है। इसमें यात्रियों की अवश्यकता, रुचि,आयु अनुसार विभिन्न भाषाओं में श्रव्य टूर उपलब्ध है। सागो जीपीएस सूचना, क्यूआर कोड, इमेज सर्च और एग्जिबिटनंबर जैसे सुविधा से सूचना उपलब्ध करवाता है।

Also Read: Pradeep Mishra Katha: पुलिस और प्रशासन ने कथास्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, अगले माह होगी पं. प्रदीप मिश्रा की मां ताप्ती शिवपुराण कथा

यहां के 12 स्थानों में क्यूआर कोड

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के 12 स्थान में क्यूआर कोड उपलब्ध हैं। कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, 1909 द क्राउन ऑफ भोपाल, कुशाभाऊ ठाकरे हॉल का प्रवेश द्वार, लॉन, माखन लाल चतुर्वेदी मीडिया रूम, नवाब कुदसिया बेगम हॉल, नवाब हमीदुल्ला खान ऑडिटोरियम हॉल, नवाब शाहजहाँ बेगम हॉल, नवाब सिकंदर जहाँ बेगम हॉल, ओल्ड सेक्रेट्रिएट, राजा भोज हॉल और व्यूयर गैलरी में क्यूआर कोड हैं।

Also Read: Indian Railways: IRCTC को मेन्यू में बदलाव की मिली छूट, अब ट्रेनों में मिलेगा इस तरह का भोजन, त्योहारों पर होंगे खास पकवान

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News