Safest Bank in India: बैंक में अपना पैसा जमा करते समय ग्राहकों को सबसे पहले यह चिंता होती है कि उनका पैसा बैंक में कितना सुरक्षित रहेगा। आरबीआई ने स्वयं देश की 3 सबसे सुरक्षित बैंकों के बारे में जानकारी दी है। जहां पर ग्राहक का एक भी पैसा डूबने की संभावना ना के बराबर है। हम आपको इन बैंक के सुरक्षित होने के कारणों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं वह कौन सी बैंक है जहां पैसा सबसे सुरक्षित है।
वैसे तो देश में सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, को-ओपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक और पेमेंट्स बैंक मौजूद है लेकिन रिजर्व बैंक के अनुसार देश की 3 ही ऐसी बैंक है, जो कभी विफल ही नहीं हो सकते।
Too Big To Fail Banks नहीं होते विफल
रिजर्व बैंक के अनुसार भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक घरेलू व्यवस्था में महत्वपूर्ण है। इस लिस्ट में 2 प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी शामिल है, जिनमें पहले स्थान पर ICICI Bank और दूसरे नंबर पर HDFC Bank शामिल है। महत्वपूर्ण बैंक (D-SIB) ऐसे बैंकों को कहा जाता है, जो इतने बड़े होते हैं कि विफल ही नहीं हो सकते। इन्हें Too Big To Fail Banks के तौर पर भी जाना जाता है।
- Also Read : Kuttu Paneer Pakora Recipe: नवरात्रि के व्रत को बनाएं और भी स्पेशल, इस कुट्टू पनीर के पकौड़े के साथ
किस तरह खास है ये बैंक (Safest Bank in India)
इतने बड़े बैंकों के डूबने की उम्मीद कम की जाती है। बैंकों पर जब भी संकट आता है तो इनका समर्थन सरकार करती है और संकट से निकालती है। फंडिंग के मामले में भी इन बैंक को एक्स्ट्रा सुविधा मिलती है और ग्राहकों का भी भरोसा सबसे ज्यादा इन्हीं बैंकों पर है।
- Also Read : Ladali Bahna Yojana Form: पहले दिन ही लाड़ली बहना योजना का सर्वर ठप, ऑफलाइन लेना पड़ रहा आवेदन
2014 से शुरू हुई व्यवस्था
आरबीआई के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने डीएसबीआई की रूपरेखा जुलाई 2014 में जारी की थी। इसके अनुसार आरबीआई को डी-एसबीआई बैंक घोषित करना होता है और इनके नामों का खुलासा भी करना होता है। सबसे पहले 2015 में एसबीआई को डी-एसबीआई घोषित किया गया था। फिर 2016 में आईसीआईसीआई बैंक और इसके बाद 2017 में एचडीएफसी बैंक इसमें शामिल की गई। 31 मार्च 2022 तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक हाल ही में इसे अपडेट किया गया है और यह तीनों बैंक ही इस लिस्ट में शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com