Sabse Sasta Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के पास एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। इनमें से कुछ प्लान्स इतने गजब के हैं कि यूजर्स की बल्ले-बल्ले हो गई है वहीं दूसरी ओर इन प्लान्स ने प्राइवेट मोबाइल कंपनियों की हालत खस्ता कर दी है। बीएसएनएल अपने यूजर्स को बेहद कम कीमत में इतनी शानदार सुविधाएं दे रहा है कि कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता।
बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में मौजूद इन बेहद सस्ते और उपयोगी प्लान्स ने ही अन्य कंपनियों की सिम यूज कर रहे यूजर्स को बीएसएनएल को अपनाने को मजबूर कर दिया है। यही कारण है कि रोजाना बड़ी संख्या में यूजर्स अपनी सिम बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे हैं। इससे बीएसएनएल का यूजर्स का कारवां जहां लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं अन्य कंपनियों के यूजर्स नियमित रूप से कम होते जा रहे हैं।
अन्य कंपनियों की नाक में दम करने वाला बीएसएनएल का एक ऐसा ही प्लान है 197 रुपये वाला प्लान। यह प्लान यूजर्स को इतनी सुविधाएं देता है कि यूजर्स को किसी और प्लान की जरुरत ही नहीं पड़ती। मात्र 197 रुपये में एक बार रिचार्ज करवाने के बाद उपभोक्ता को पूरे 70 दिनों तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरुरत ही नहीं पड़ती है। इस प्लान में केवल इतने दिनों की वैलिडिटी ही नहीं मिलती बल्कि अन्य सुविधाएं भी मिलती है।
इस प्लान में यूजर्स को इन पूरे 70 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। वह चाहे कितने ही दिनों तक कितनी भी बात इस प्लान के जरिए कर सकते हैं। इतना ही नहीं रोजाना 2 जीबी का डेटा भी इस प्लान में मिलता है। ऐसे में जिन्हें बहुत ज्यादा डेटा की जरुरत नहीं है और बात ही ज्यादा करना होता है, उनके लिए यह प्लान बेस्ट बना है।