Cyber Fraud : बैतूल। यूपीआई अकाउंट से लगभग आठ लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जयस संगठन के नेतृत्व में शिकायतकर्ता शांति बाई ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है।
जिले के बोरीकास ग्राम की निवासी शांति बाई पति संजय पिता कुंवरलाल उइके ने एसपी के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके बंधन बैंक के खाते से यूपीआई के माध्यम से 7 लाख, 54 हजार रुपये की ठगी की गई है।
डैम का मिला था मुआवजा
शांति बाई ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि उनके बैंक खाते में मेंढा डैम की मुआवजा राशि प्राप्त हुई थी। उन्होंने अपने बैंक मोबाइल नंबर से ट्रांजेक्शन की डिटेल्स निकाली तो चौंकाने वाली बात सामने आई।
गांव के ही व्यक्ति का हाथ
उन्होंने पाया कि यूपीआई के माध्यम से उनके बोरीकास गांव में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा यह राशि निकाली गई है। वह इससे पहले भी उनके गांव के एक व्यक्ति से करीब 6 लाख रुपये की ठगी कर चुका है।
- Read Also : Aam Pakane Ka Desi Jugad : आम पकाने की निंजा टेक्निक, एक सेकंड में पीला हो गया हरा आम | देखें वीडियो
बैंककर्मियों पर भी है संदेह (Cyber Fraud)
शांति बाई ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया कि उन्हें शक है कि इस ठगी में बंधन बैंक की भी साठ-गांठ है। बैंक कर्मचारियों ने उनके अनपढ़ होने का फायदा उठाकर उन्हें यूपीआई और एटीएम की कोई जानकारी नहीं दी। यहां तक कि पासबुक और एटीएम भी नहीं दिया।
एटीएम से ही चलते ऐप्स (Cyber Fraud)
इसके बावजूद यूपीआई बना कर पैसे निकाले गए। जबकि एटीएम होने पर ही फोन पे जैसे ऐप्स चल सकते हैं। उन्होंने एसपी से आग्रह किया कि उचित जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएं और उनका पूरा पैसा वापस दिलाया जाएं।
यह भी थे साथ में मौजूद (Cyber Fraud)
मामले की शिकायत करने के लिए शांति बाई के साथ जयस संगठन से महेश शाह उइके, बाप पार्टी से जिला अध्यक्ष अनिल उइके, जयस मुलताई प्रभारी अजय दुर्वे और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।