♦ राकेश अग्रवाल, मुलताई
विधानसभा चुनाव के चलते इन दिनों अंतरराज्यीय सीमा चौकियों पर गहन जांच-पड़ताल चल रही है। इसी के चलते बड़ी मात्रा में राशि और सोना-चांदी के जेवर तथा अन्य सामग्री जब्त की जा रही है। सोमवार रात को भी पुलिस ने एक वाहन से 5.74 लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये थाना क्षेत्रों की सीमा पर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट वाहन चैकिंग हेतु लगाये गये हैं। जहां 24 घंटे ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैदी से आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे हैं। साथ ही वीडियो ग्राफी भी की जाती है।
इसी दौरान 06 नवंबर को रात 09 से 10 बजे वाहन चैकिंग के दौरान सालवड अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर लगे कर्मचारी-अधिकारी, जिला बल से एएसआई राजसिंह सोलंकी, आरपीएफ के आर. रामराज मीणा, रिजवान खान के द्वारा वाहन क्रमांक एमएच-04/जेडी-5936 के मलिक जावेद पिता रशीद खान उम्र 36 साल निवासी मोरशी महाराष्ट्र के वाहन की चैकिंग के दौरान बैग में नकद 5,74,950 रुपये मिलने से सालवड चेक पोस्ट में एफएसटी में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शुभम खरते के सहयोग से जप्ती की कार्यावही की गई। मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गोल्ड लोन का भुगतान करने के बाद भी वापस नहीं किया सोना, पुलिस में की शिकायत
गोल्ड लोन की राशि वापिस लौटाने के बाद भी गोल्ड वापस नहीं करने के मामले में एक आवेदक ने बुधवार को पुलिस थाने में लिखित शिकायत कर अपना गोल्ड वापस दिलाए जाने की मांग की है। आवेदक गोपाल पिता बलदेव हारोडे निवासी करजगांव ने लिखित शिकायत में बताया कि उनके द्वारा स्टेशन रोड पर स्थित धनवर्षा गोल्ड लोन ब्रांच से एक वर्ष पूर्व 2022 में 1,05,118 रुपए से अधिक का लोन लिया था। जिसके बाद उन्होंने 6 नवम्बर को 50,000 रुपए ऑनलाइन बैंक के खाते में ट्रांसफर करवा दिए।
- Read Also : Jokes : मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे…अब नहीं हैं ऐसा क्यों? पढ़े फनी जोक्स…
बची हुई राशि का भुगतान नगद करने की बात कही, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी बुधवार तक उन्हें लोन क्लोज कर उनका गोल्ड वापस नहीं किया गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की जिस पर पुलिस ने ब्रांच के अधिकारियों को बुलावा। उन्होंने थाने पहुंचकर बताया कि जल्द ही ऊपर से एप्रूवल आने के बाद गोल्ड लौटा दिया जाएगा। हालांकि इसके पहले भी विगत एक सप्ताह में नकुल और नीलिमा भी लोन का पैसा चुकाने के बाद अपने गोल्ड के लिए परेशान हुए थे।
ऑनलाइन पेमेंट को अपडेट होने में 24 से 72 घंटे का समय लगता है। फिलहाल गोपाल जी का पेमेंट अपडेट नहीं हुआ है, सिस्टम में पेमेंट अपडेट होते ही लोन क्लोज कर गोल्ड लौटा दिया जाएगा।
निमिष राठौर, ब्रांच मैनेजर
खैरवानी पर थ्रेसर पलटने से तीन युवक हुए घायल, दावन कर लौटते समय हुआ हादसा
मुलताई-छिंदवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम खैरवानी पर बुधवार दोपहर अचानक से एक थ्रेसर पलट गई। जिसके चलते तीन युवक घायल हो गए। उन्हें वहां से गुजर रहे जनपद सदस्य एवं उनके साथियों ने नगर के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती करवाया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम लेंदागोंदी निवासी सतीश किशन परतेती उम्र 30 वर्ष, आकाश दीनू वरठे उम्र 21 वर्ष एवं विनेश पुत्र रंजू सिंह उम्र 22 वर्ष मक्के की दावन करने थ्रेसर लेकर खैरवानी गए हुए थे। जहां से वापस अपने गांव की ओर लौट रहे थे।
- Read Also : OnePlus Diwali Sale: दिवाली पर सस्ते कीमत पर खरीदें OnePlus का ये स्मार्टफोन, इतना मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
इसी बीच अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और थ्रेसर पलट गई। जिसके चलते तीनों उसकी चपेट में आ कर घायल हो गए। तभी वहां से गुजर रहे जनपद सदस्य नितिन कौशिक ने अपने मित्र निखिल देशमुख, दीपू सूर्यवंशी के साथ उन्हें उठाया और अपने निजी वाहन से नगर के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया।