RPSC Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लाइब्रेरियन ग्रेड II के पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी कर दी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन से पहले पूरी डिटेल जान लें। उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते है। 20 फरवरी यानी आज से आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च 2024 रखी गई है। आइए जानते है आवेदन करने की प्रोसेस के बारे में…
इन पदों पर होंगी भर्तियां (RPSC Recruitment 2024)
भर्ती के जरिए सामान्य वर्ग के लिए 118 पद, ओबीसी के लिए 46 पद, एमबीसी के लिए 8 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 21 पद, अनुसूचित जाति के लिए 34 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 25 पद रखे गए हैं। वहीं, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 252 पद रखे गए हैं। जबकि अनुसूचित क्षेत्र के लिए 45 पद रखे गए हैं। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 24 पद अनुसूचित जाति के लिए 2 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 19 पद रखे गए हैं। सहरिया के लिए तीन पद रखे गए हैं।
- यह भी पढ़ें : KAWASAKI Z650RS : बुलेट को तो भूल ही जाइए, कावासाकी ने लांच की 649 सीसी की बाइक, कीमत और फीचर्स देख नहीं हटेगी नजर
इतना देना होगा आवेदन शुल्क (RPSC Recruitment 2024)
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, बीसी (क्रीमी लेयर), और ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 400 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास योग्यता ग्रेजुएशन के साथ लाइब्रेरी साइंस का कोर्स होना अनिवार्य है।
आयु सीमा और अंतिम तिथि
लाइब्रेरियन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि- 20 मार्च 2024 है।
आवेदन कैसे करें
लाइब्रेरियन के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन फार्म भर कर जमा कर दे।
- यह भी पढ़ें : IPhone 16 Series: Apple लॉन्च करेगा 4 नहीं बल्कि पांच नए आईफोन, जानें फीचर्स से लेकर कीमत
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए (RPSC Recruitment 2024)
- आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- लाइब्रेरियन परीक्षा 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
- विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकल कर रख ले।
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion : आलू के बीच छिपे है अदरक को खोजने में लोगों के दिमाग का हो गया दही, क्या आप ढूंढ लेंगे इसका जवाब?
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇