Royal Enfield Hunter 350 : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सबसे किफायती मोटरसाइकिल ने नए साल में भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब रॉयल एनफील्ड ने ग्राहकों के सामने अपनी धांसू बाइक Hunter 350 को दो बेहद शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया हैं, जो कि डैपर सीरीज बाइक्स को और ज्यादा स्टाइलिश बनाती हैं। जब से यह बाइक लॉन्च हुई है, इसे खरीदारों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रही है। Hunter 350 की डैपर सीरीज अब ऑरेंज और ग्रीन कलर में भी उपलब्ध है और कीमतों की बात करें तो Dapper O और Dapper G की एक्स शोरूम प्राइस 1,69,656 रुपये रखी गई है। आइए जानते है कितनी हुई इस बाइक की बिक्री…
Royal Enfield ने बेची 2 लाख Hunter 350 (Royal Enfield Hunter 350)
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने एक साल में ही भारत में 2 लाख ग्राहकों की फेवरेट मोटरसाइकल बन चुकी है और अब कंपनी और ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए कलर ऑप्शन लेकर आई है। आप भी इस मोटरसाइकल को देशभर के रॉयल एनफील्ड शोरूम में जाकर बुक करा सकते हैं। यह मोटरसाइकल पहले से 8 कलर विकल्पों में है और इनमें ब्लू, रेड, ब्लैक, ग्रे, ऐश, ब्लैक, वाइट और सिल्वर प्रमुख हैं। अब हंटर के कुल मिलाकर 10 कलर विकल्प हो गए हैं।
- Also Read: Home Design Ideas: कम बजट में घर बनवाने का आसान तरीका, लाखों की होंगी बचत, यहां देखें बेहतरीन डिजाइन
Royal Enfield Hunter 350 है सबसे सस्ती (Royal Enfield Hunter 350)
आपको बता दें कि हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकल है और इसे टीवीएस, बजाज, केटीएम और सुजुकी के साथ ही यामाहा जैसी कंपनियों की 200-300 सीसी मोटरसाइकल से मुकाबले को पेश किया गया है। स्टाइलिश लुक, ईजी हैंडलिंग वाली इस मिडसाइज बाइक को भारत में युवाओं ने काफी पसंद किया और पिछले साल इसे इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
Royal Enfield का इंजन (Royal Enfield Hunter 350)
मॉडर्न क्लासिक लाइटवेट मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 20.1 पीएस का मैक्सिमम पावर और 27 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है और इसकी माइलेज 40.19 kmpl तक की है। हंटर 350 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
बाद बाकी हंटर 350 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, डुअल शॉक रियर अब्जॉर्बर, 17 इंच की व्हील और ट्यूबलेस टायर्स, डिस्क ब्रेक्स, डुअल चैनल एबीएस, विंटेज स्टाइल सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्ज पोर्ट समेत अन्य खूबियां हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇