Royal Enfield Himalayan 450 : इस बाइक के आते ही हमेशा के लिए बंद हो जाएगी Royal Enfield की ये गाड़ी, मिलेंगे एडवांस फीचर

By
On:
Royal Enfield Himalayan 450 : इस बाइक के आते ही हमेशा के लिए बंद हो जाएगी Royal Enfield की ये गाड़ी, मिलेंगे एडवांस फीचर
Royal Enfield Himalayan 450 : इस बाइक के आते ही हमेशा के लिए बंद हो जाएगी Royal Enfield की ये गाड़ी, मिलेंगे एडवांस फीचर

Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड मॉर्केट में अपनी नई एकवेंचर बाइक हिमालयन 450 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को एडवांस फीचर्स के साथ तैयार किया है। इसकी लॉन्चिंग के साथ भारतीय बाजार में हिमालयन 411 सफर खत्म हो जाएगा। कंपनी इस मोटरसाइकिल को हिमालयन 450 से रिप्लेस कर देगी। कंपनी ने हिमालयन 450 की ऑफिशियल डिटेल रिवील कर दी है। रॉयल एनफील्ड की ये नई एडवेंचर बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध KTM Adventure 390, Yezdi Adventure और Triumph Scrambler 400 X जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

Royal Enfield Himalayan 450- इसे मॉडर्न लिक्विड-कूल्ड इंजन पेश किया गया है। नई हिमालयन 450 में 451.65cc इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 40hp और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये आंकड़े इसे सबसे शक्तिशाली भारतीय सिंगल-सिलेंडर इंजन बनाते हैं। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

दूसरी तरफ, मौजूदा हिमालयन 411cc में BS6 इंजन मिलता है जो 24.3 bhp की पावर और 32 Nm का टॉर्क पैदा करता है। हिमालयन 411 में शुरुआती दिक्कतें थीं, लेकिन कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को बेहतर बनाने का काम किया। ये कम्फर्टेबल टूरिंग बाइक है। इसके एक समान इंजन के साथ स्क्रैम 411 भी आती है, लेकिन इसे बंद नहीं किया जाएगा।

Royal Enfield Himalayan 450 : इस बाइक के आते ही हमेशा के लिए बंद हो जाएगी Royal Enfield की ये गाड़ी, मिलेंगे एडवांस फीचर
Royal Enfield Himalayan 450 : इस बाइक के आते ही हमेशा के लिए बंद हो जाएगी Royal Enfield की ये गाड़ी, मिलेंगे एडवांस फीचर

हिमालयन 450 के फीचर्स और स्पेसिफइकेशंस (Royal Enfield Himalayan 450)

एक बिल्कुल नया ट्विन-स्पार फ्रेम इस इंजन को स्थापित करता है। इसे एक ओपन-कारट्रिज USD फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक द्वारा निलंबित किया जाता है। इसके दोनों सिरों पर 200mm का व्हील ट्रैवल दिया है। वहीं, ग्राउंड क्लीयरेंस 230mm है। हिमालयन 21/17-इंच वायर-स्पोक रिम्स (एफ/आर) पर चलता है।

आगे के टायर का साइज 90/90-21 और पीछे का 140/80-R17 है। हिमालयन सीट की ऊंचाई स्टैंडर्ड सीट के साथ 825 से 845 mm के बीच होती है, जबकि इसे निचली सीट से लैस करने से यह 805 से 825 mm तक कम हो जाती है। इसमें 17 लीटर टैंक मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में उपलब्‍ध हार्डवेयर (Royal Enfield Himalayan 450)

ब्रेकिंग के लिए इसमें सामने की तरफ 320mm डिस्क और पीछे एक 270mm डिस्क कंट्रोल दिया है। सभी हार्डवेयर ByBre द्वारा सप्लाई किए जाते हैं। इसमें स्टैंडर्ड तैयर पर डुअल-चैनल ABS दिया है।

Royal Enfield Himalayan 450 : इस बाइक के आते ही हमेशा के लिए बंद हो जाएगी Royal Enfield की ये गाड़ी, मिलेंगे एडवांस फीचर
Royal Enfield Himalayan 450 : इस बाइक के आते ही हमेशा के लिए बंद हो जाएगी Royal Enfield की ये गाड़ी, मिलेंगे एडवांस फीचर

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में वेरिएंट और कलर विकल्प (Royal Enfield Himalayan 450)

हिमालयन को 3 वैरिएंट के साथ 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। बेस वैरिएंट में केवल काजा ब्राउन ऑप्शन मिलता है, मिड-स्पेक पास वैरिएंट स्लेट हिमालयन स्लैट या स्लेट पॉपी ब्लू में हो सकता है। वहीं, टॉप-स्पेक समिट वैरिएंट कामेट व्हाइट या हेनले ब्लैक में हो सकता है।

हिमालयन ने रॉयल एनफील्ड का पहला कलर TFT डैश भी लॉन्च किया है, जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से आपके स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। यह पहली रॉयल एनफील्ड है जिसमें तीन राइडिंग मोड दिए हैं। इसमें ईको, परफॉर्मेंस (रियर एबीएस ऑन के साथ) और परफॉर्मेंस (रियर एबीएस ऑफ के साथ) शामिल हैं। हिमालयन पर ऑल-LED लाइटिंग स्टैंडर्ड हैं और टेललाइट को कुछ प्रीमियम BMW और हार्ले-डेविडसन बाइक की याद दिलाता है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News