Royal Enfield: Royal Enfield Bullet को छोड़ इस बाइक के दीवाने हुए लोग, जमकर हो रही खरीदी, बना डाला रिकॉर्ड, कीमत है बस इतनी

By
Last updated:
Royal Enfield: Royal Enfield Bullet को छोड़ इस बाइक के दीवाने हुए लोग, जमकर हो रही खरीदी, बना डाला रिकॉर्ड,कीमत हैं बस इतनी
Source: Credit – Social Media

Royal Enfield Best Selling Bike: भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट है। अब तक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 बाइक सबसे ज्यादा पसंद की जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। एक बाइक मार्केट में आ गई है, जो बुलेट से भी ज्यादा पसंद की जा रही है और बिक्री के मामले में भी डबल है। इस बाइक की कीमत भी बुलेट के मुकाबले काफी कम है। यही वजह है कि लोग इसे सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

हम जिस बाइक की बाइक बात कर रहे हैं वह Royal Enfield Hunter 350 हैं। ये बाइक भारतीय बाजार में धूम मचा रही है। यह बाइक कंपनी के लिए एक गेमचेंजर साबित हो रही है और लोगों के दिलों में राज कर रही है। यह फिलहाल कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है और Bullet 350 से ज्यादा बिक रही है।

Royal Enfield: Royal Enfield Bullet को छोड़ इस बाइक के दीवाने हुए लोग, जमकर हो रही खरीदी, बना डाला रिकॉर्ड,कीमत हैं बस इतनी
Source: Credit – Social Media

सबसे ज्यादा बिक रही यह बाइक (Royal Enfield)

यदि रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक की बात करें तो पूरे अप्रैल महीने में रॉयल इनफील्ड की क्लासिक 350 ने अप्रैल पहला स्थान हासिल किया। इसकी 26,781 यूनिट्स बिकी है। दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है, जिसकी अप्रैल महीने में 15,799 यूनिट्स बिकीं। रॉयल इनफील्ड की इन दोनों बाइक ने कंपनी के अपने सभी मॉडल को पछाड़ दिया है। तीसरे स्थान पर रॉयल एनफील्ड की बुलेट आ रही है। इसकी सिर्फ 8,399 यूनिट्स बिक पाईं।

कितनी हैं Royal Enfield कीमत

अब बात करते हैं रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 बाइक की कीमत के बारे में। बता दें कि यह बाइक कंपनी की सबसे किफायती बाइक है। इसके 3 वेरिएंट मार्केट में मौजूद है। फैक्ट्री (ब्लैक और सिल्वर), डैपर (ग्रे, ऐश और व्हाइट) और रिबेल (रेड, ब्लैक और ब्लू)। फैक्ट्री वैरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है, डैपर वैरिएंट की कीमत 1,66,900 रुपये है और टॉप-एंड रिबेल मॉडल 1,71,900 रुपये के दाम पर उपलब्ध हैं।

Royal Enfield: Royal Enfield Bullet को छोड़ इस बाइक के दीवाने हुए लोग, जमकर हो रही खरीदी, बना डाला रिकॉर्ड,कीमत हैं बस इतनी
Source: Credit – Social Media

कितना है Royal Enfield माइलेज

रॉयल इनफील्ड की हंटर 350 बाइक के माइलेज की बात करें तो इस बाइक आपको 349 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो Classic 350 और Meteor 350 में भी मिलता है।

Royal Enfield की Hunter 350 बाइक में 349cc में भी मिलता हैं। यह इंजन 20.2PS की पीक पावर और 27Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में 13-लीटर की फ्यूल टैंक है, जो शहर में 40.19 किलोमीटर प्रति लीटर और हाइवे पर 35.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

क्या हैं Royal Enfield के फीचर्स

रॉयल एनफील्ड के हंटर 350 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सेमी-एनालॉग इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी शामिल है। बेस फैक्ट्री वेरिएंट में छोटे डिजिटल इंसेट के साथ ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर (A&B) और मेंटेनेंस इंडिकेटर हैं। मिड-स्पेक और हाई-एंड वेरिएंट में बड़ा डिजिटल इंसेट भी है, जिसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर भी शामिल है। स्विचगियर पर रेट्रो-दिखने वाले रोटरी स्विच और बाएं स्विच क्यूब माउंटेड USB पोर्ट भी हैं। बेस वेरिएंट में USB पोर्ट नहीं है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के आधार पर बताई गई है। इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं। वाहन खरीदने से पहले शोरूम से इसकी पूरी जानकारी ले लें।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News